भुवनेश्वरः Government suspended IPS Rajesh Pandit ओडिशा सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी पंडित राजेश उत्तमराव को अपने पद का कथित तौर पर दुरुपयोग करने को लेकर मंगलवार को निलंबित कर दिया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।
Government suspended IPS Rajesh Pandit उत्तमराव, ओडिशा में अग्निशमन सेवा एवं होमगार्ड के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) के पद पर कार्यरत थे। वह 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। राजेश पंडित महिला इंस्पेक्टर के कमरे में पहुंचकर उनसे शादी करने की जिद करने लगे। यही नहीं, महिला इंस्पेक्टर के पति की उन्होंने पिटाई तक कर दी। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘एक शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उत्तमराव ने पिछले शनिवार (27 जुलाई) की रात अपने पद का दुरुपयोग कर इसकी गरिमा को ठेस पहुंचाई है।’’ बयान के अनुसार, नयी दिल्ली की चार दिवसीय अपनी यात्रा से सोमवार शाम लौटने के बाद मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने तत्काल कार्रवाई की।
माझी ने संबंधित विभाग को ‘‘उक्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को तत्काल निलंबित करने और उनके खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई करने’’ का आदेश दिया। बयान के अनुसार, ‘‘उनके आदेश के बाद उन्हें (उत्तमराव को) निलंबित कर दिया गया है।’’