देशभर के सरकारी स्कूलों का होगा निजीकरण? जानिए क्या है इस मीडिया रिपोर्ट की सच्चाई

देशभर के सरकारी स्कूलों का होगा निजीकरण? जानिए क्या है इस मीडिया रिपोर्ट की सच्चाई

  •  
  • Publish Date - August 20, 2020 / 01:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

नई दिल्ली: देश में कोरोना का संकमण जितनी तेजी से फैल रहा है, उससे कहीं दोगुनी तेजी से सोशल मीडिया पर अफवाहें फैल रही है। लगातार कोरोना सहित कई मुद्दों को लेकर मैसेज वायरल किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में इन दिनों वाट्सअप सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक पेपर की कटिंग जमकर वायरल हो रही है। इस वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि पूरे देश में सरकारी स्कूलों का निजीकरण किया जाएगा।

Read More: अब दोपहर 3 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें, तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते कलेक्टर ने लिया फैसला

वायरल मीडिया रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए पीआईबी ने इसे फर्जी करार दिया है। पीआईबी ने कहा है कि सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों के निजीकरण को लेकर ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। बता दें कि इस प्रकार के मैसेज को बिना कोई जानकारी के वायरल करना अपको मुसीबत में डाल सकता है।

Read More: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने लोगों से मांगी माफी, कहा- मैं अपनी पूरी कोशिश करता हूं, जानिए क्या है माजरा?