किसी भी पेंशनर की पेंशन में नहीं होगी कटौती, केंद्र सरकार ने कहा- अफवाहों पर ध्यान न दें

किसी भी पेंशनर की पेंशन में नहीं होगी कटौती, केंद्र सरकार ने कहा- अफवाहों पर ध्यान न दें

  •  
  • Publish Date - April 19, 2020 / 11:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

नई दिल्ली: देशभर के पेंशनरों के पेंशन कटौती को लेकर चल रहे अफवाहों को केंद्र सरकार ने विराम दिया है। केंद्र सरकार ने जानकारी देते हुए बताया है कि पेंशन कम करने का कोई प्रस्ताव नहीं है और सरकार इस संबंध में किसी तरह का कोई विचार नहीं कर रही।

Read More: AIIMS रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से की शिकायत, जानिए क्या है मामला?

केंद्री मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह रविवार को मीडिया से बात करते हुए बताया​ कि पता नहीं कहां से कुछ न्यूज़ चैनलों और सोशल मीडिया पर ये कहा जा रहा है कि कोरोना PM-CARES फंड के लिए पेंशनों में कटौती की जाएगी। यहां तक की उन्होंने आंकड़ा भी जारी कर दिया कि 30% कटौती होगी। मैं बार-बार कह रहा हूं कि ऐसा कुछ नहीं है।

Read More: लॉकडाउन: बिना कारण घरों से बाहर निकलने वाले लोग डंडे खाने के लिए रहें तैयार, कलेक्टर ने दी चेतावनी

उन्होंने आगे कहा कि मैंने स्वंय 20 नगरों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेंशनरों से बात की है। हमने कोशिश की है कि हर महीने लोगों को पेंशन राशि समय पर पहुंच जाए। जहां-जहां दिक्कत थी वहां पोस्ट ऑफिस के सौजन्य से भी पेंशन पहुंचाई गई है।

Read More: अब इस तारीख तक बंद रहेंगी शराब दुकानें, केंद्र की सलाह पर राज्य सरकार ने लिया फैसला

वहीं, वित्त मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा है, ‘ऐसी रिपोर्ट है कि केंद्र सरकार के पेशनभोगियों की पेंशन में 20 प्रतिशत की कटौती की जा रही है। यह खबर पूरी तरह गलत है। पेंशन में कोई कटौती नहीं होगी। यह स्पष्ट है कि वेतन और पेंशन सरकार के नकदी प्रबंधन संबंधी निर्देशों से प्रभावित नहीं होगी।’ मंत्रालय के ट्वीट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी साझा किया है।

Read More; लॉकडाउन के दौरान सोमवार से शुरू जाएंगे ये कामकाज, 20 अप्रैल से इन सेवाओं में दी गई ढील.. देखिए