सरकारी नौकरी, पुलिस विभाग में कई पदों में भर्ती, 49 हजार तक होगी सैलरी.. जल्द करें आवेदन

सरकारी नौकरी, पुलिस विभाग में कई पदों में भर्ती, 49 हजार तक होगी सैलरी.. जल्द करें आवेदन

  •  
  • Publish Date - May 16, 2020 / 10:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

नई दिल्ली। असम पुलिस विभाग में 200 से ज्यादा पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दिया है। अब उम्मीदवार 15 जून तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 4 मई निर्धारित की गई थी।

नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें-

पढ़ें- मंत्री रमेश पोख‍रियाल ने ट्वीट कर कहा- 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स ध्यान दें, C…

इस भर्ती के तहत स्टेनोग्राफर और जूनियर असिस्टेंट के पदों पर उम्मीदवारों का चयन करेगी। भर्ती के लिए उम्मीदवार सिर्फ ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं।  इस भर्ती के लिए किसी भी वर्ग के उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है. यानी किसी भी उम्मीदवार को आवेदन के लिए पैसे नहीं देने होंगे।

आवेदन देखने के लिए क्लिक करें-

पढ़ें- स्कूली बच्चों की प्रतिभा निखारने ‘आई एम द वन’ ऑनलाईन कार्यक्रम शुरू…

जूनियर असिस्टेंट – 15 पद

स्टेनोग्राफर ग्रेड-III (जिला स्तर) – 19 पद

पढ़ें- छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में निकली 200 से अधिक प…

सामान्य वर्ग के युवाओं की उम्र 18 वर्ष से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं, एससी, एसटी(H) और एसटी (P) वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी गई है। साथ ही ओबीसी/MOBC वर्ग के उम्मीदवारों को भी 3 वर्ष की छूट दी गई है।

पढ़ें- वित्त मंत्री ने कहा- 55 लाख से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार, इस योजन…

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों का वेतनमान 49,000 रुपये प्रति माह तक होगा। इसके अलावा भत्ते भी दिए जाएंगे।