चंडीगढ़ः Hariyali Teej Holiday 2024 हरियाली तीज पर 6 अगस्त को घोषित अवकाश को अब बदल दिया गया है। हरियाणा सरकार ने अब 7 अगस्त को इसके लिए अवकाश घोषित किया है। दरअसल, स्थानीय स्तर पर हरियाली तीज 7 अगस्त को मनाई जाएगी। इसी वजह से स्कूलों में 7 अगस्त का अवकाश घोषित किया है। जबकि 6 अगस्त को पहले की तरह स्कूल खुले रहेंगे। छुट्टी के बदलाव के संबंध में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
Hariyali Teej Holiday 2024 एससीईआरटी निदेशक, प्रदेश के सभी DEO, DEEO, खंड शिक्षा अधिकारी व खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों को जारी पत्र में कहा गया है कि 25 जनवरी को जारी पत्र में हरियाली तीज पर 6 सितंबर को स्थानीय अवकाश का जिक्र किया था। लेकिन अब विभाग ने पत्र जारी किया है कि 7 अगस्त को स्थानीय अवकाश रहेगा। वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अधीनस्थ आने वाले सभी विद्यालयों को भी इसकी जानकारी दें। ताकि हरियाली तीज का अवकाश 6 सितंबर की बजाए 7 अगस्त को किया जाए।
बता दें कि हरियाली तीज का त्योहार सावन महीने में आता है, जो भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना का दिन होता है। यह दिन भगवान शिव और पार्वती मां को समर्पित होता है। व्रत करने के लिए बेहद पवित्र महीना माना जाता है। हरियाली तीज के पर्व को माता पार्वती और भगवान शिव पुनर्मिलन का प्रतीक माना जाता है। इस दिन सुहागिनें माता पार्वती की पूजा-अर्चना करती हैं और सुखद वैवाहिक जीवन के लिए प्रार्थना करती है और उपवास रखती हैं। वहीं कई जगहों पर सावन के महीने झुला-झुलने की भी परंपरा है। छोटे बच्चे सुबह नए कपड़े पहनकर तैयार हो जाते हैं और फिर अपने परिवार के लोगों और अपने दोस्तों के साथ झूला झूलते हैं।