School Close : बदल गई इस प्रसिद्ध त्योहार की छुट्टी, अब इस दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

बदल गई इस प्रसिद्ध त्योहार की छुट्टी, अब इस दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल, Government Issued Order to Change Hariyali Teej Holiday

  •  
  • Publish Date - August 5, 2024 / 01:09 PM IST,
    Updated On - August 5, 2024 / 01:09 PM IST

चंडीगढ़ः Hariyali Teej Holiday 2024 हरियाली तीज पर 6 अगस्त को घोषित अवकाश को अब बदल दिया गया है। हरियाणा सरकार ने अब 7 अगस्त को इसके लिए अवकाश घोषित किया है। दरअसल, स्थानीय स्तर पर हरियाली तीज 7 अगस्त को मनाई जाएगी। इसी वजह से स्कूलों में 7 अगस्त का अवकाश घोषित किया है। जबकि 6 अगस्त को पहले की तरह स्कूल खुले रहेंगे। छुट्टी के बदलाव के संबंध में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

Read More : Priyanka on Broadcast Bill: ब्रॉडकास्टिंग सर्विस रेगुलेशन बिल को लेकर प्रियंका ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेगा देश

Hariyali Teej Holiday 2024 एससीईआरटी निदेशक, प्रदेश के सभी DEO, DEEO, खंड शिक्षा अधिकारी व खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों को जारी पत्र में कहा गया है कि 25 जनवरी को जारी पत्र में हरियाली तीज पर 6 सितंबर को स्थानीय अवकाश का जिक्र किया था। लेकिन अब विभाग ने पत्र जारी किया है कि 7 अगस्त को स्थानीय अवकाश रहेगा। वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अधीनस्थ आने वाले सभी विद्यालयों को भी इसकी जानकारी दें। ताकि हरियाली तीज का अवकाश 6 सितंबर की बजाए 7 अगस्त को किया जाए।

Read More : Shukra Gochar Rashi Parivartan: 21 दिन बाद से मेष समेत 2 राशियों की बढ़ेगी टेंशन, शुक्र गोचर मचाएगा हलचल

क्या होता है हरियाली तीज?

बता दें कि हरियाली तीज का त्योहार सावन महीने में आता है, जो भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना का दिन होता है। यह दिन भगवान शिव और पार्वती मां को समर्पित होता है। व्रत करने के लिए बेहद पवित्र महीना माना जाता है। हरियाली तीज के पर्व को माता पार्वती और भगवान शिव पुनर्मिलन का प्रतीक माना जाता है। इस दिन सुहागिनें माता पार्वती की पूजा-अर्चना करती हैं और सुखद वैवाहिक जीवन के लिए प्रार्थना करती है और उपवास रखती हैं। वहीं कई जगहों पर सावन के महीने झुला-झुलने की भी परंपरा है। छोटे बच्चे सुबह नए कपड़े पहनकर तैयार हो जाते हैं और फिर अपने परिवार के लोगों और अपने दोस्तों के साथ झूला झूलते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp