शादियों के मौसम में भारत सरकार बेच रही सस्ता सोना, खरीदने के लिए लिए सिर्फ 5 दिन का वक़्त, प्रति ग्राम में मिलेगी छूट

  •  
  • Publish Date - March 5, 2023 / 11:46 AM IST,
    Updated On - March 5, 2023 / 11:46 AM IST

Government is selling gold: अगर आप शादियों के इस सीजन और होली के मौके पर सोना खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। भारत सरकार आगामी 6 मार्च, 2023 से सस्‍ता सोना खरीदने का मौका देने वाली है। निवेशक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत 10 मार्च, 2023 तक निवेश कर सकेंगे। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2022-23 की चौथी सीरीज सब्सक्रिप्शन के लिए 6 मार्च से 10 मार्च तक खुलेगी। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।

पूर्व PM ने ख़ारिज की हिंडनबर्ग की रिपोर्ट, कहा ‘आरोप लगाना आसान होता है’, अडानी का किया धन्यवाद

पांच दिन के लिए खुल रहे गोल्ड बॉन्ड के लिए कीमत 5,611 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि 2022-23 के चौथे सीरीज के तहत सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम खरीद के लिए 6 मार्च 2023 से लेकर 10 मार्च 2023 के बीच उपलब्ध होगी।

PM मोदी को अखिलेश, केजरीवाल समेत देश के 7 बड़े नेताओं ने लिखा खत, जताई इस बात पर गहरी चिंता

Government is selling gold: ऑनलाइन आवेदन करने वाले निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का फैसला किया गया है। इनके लिए उन्हें डिजिटल माध्यम से पेमेंट करना होगा। इसका मतलब हुआ कि ऑनलाइन पेमेंट करने वाले निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस 5,561 रुपये प्रति ग्राम होगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक