सरकारी कर्मचारी छुट्टियां नहीं करा सकेंगे कैश, साल में 20 दिन की छुट्टी लेना किया अनिवार्य… जानिए क्या है सच्चाई

सरकारी कर्मचारी छुट्टियां नहीं करा सकेंगे कैश, साल में 20 दिन की छुट्टी लेना किया अनिवार्य... जानिए क्या है सच्चाई

  •  
  • Publish Date - January 26, 2021 / 11:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक खबर जमकर वायरल हो रही है। सरकार ने अपने स्थायी कर्मचारियों के लिए हर साल कम से कम 20 दिन की अर्जित छुट्टी लेना अनिवार्य कर दिया है, वे छुट्टी के बदले नकदी नहीं ले सकते।

 

पढ़ें- अगले महीने से बंद हो जाएगा ‘द कपिल शर्मा शो’! फैंस …

बता दें कि इंटरनेट पर वायरल हो रही ये पोस्ट फर्जी है केंद्र सरकार ने ऐसा कोई भी दावा नहीं किया है। सरकार ने ऐसी कोई भी योजना कंपलसरी नहीं की है। “केंद्र ने फैसला किया है कि उसके सभी स्थायी कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के समय कम से कम 20 दिनों की अर्जित छुट्टी लेनी होगी, बजाय कि उन्हें रिटायरमेंट के समय नकदीकरण के लिए जमा करना होगा।

पढ़ें- कांग्रेस नेता को महिला ने जड़ा थप्पड़, सर्किट हाउस म…

सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फेक न्यूज फैल रही है, खासकर तब से जब से कोरोनोवायरस महामारी का प्रकोप हुआ है। गलत सूचना और फर्जी खबरों के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने कई पहल की हैं, जिनमें से एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फर्जी और भ्रामक सूचनाओं का फैक्ट चेक कर रही है। सरकार ने समय-समय पर लोगों को ऐसी फर्जी खबरों और अफवाहों पर विश्वास न करने और सरकारी वेबसाइटों पर आधिकारिक घोषणा चेक करने की सलाह दी है।

पढ़ें- किसानों की ​ट्रैक्टर रैली से मचा बवाल, दिल्ली-NCR क…

फर्जी रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि सरकार द्वारा संचालित बैंक अपने कर्मचारियों को 2018 के अंत से दस दिनों की छुट्टी पर भेजना शुरू कर चुके हैं। फर्जी दावों को खारिज करते हुए, प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) द्वारा फैक्ट चेक में कहा गया है कि सभी समाचार रिपोर्ट में किए गए दावे झूठे और निराधार हैं। इसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार ने हर साल 20 अर्जित छुट्टियां लेने के बारे में ऐसी कोई घोषणा नहीं की है।