7th Pay Commission latest update 2021
नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अब दिवाली से पहले यानी अक्टूबर 2021 में फिर से सरकारी कर्मचारियों को तोहफा दे सकती है। अब केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में फिर से 3 फीसदी की बढ़ोतरी होगी।
पढ़़ें- अब 6वीं से 8वीं तक के प्राइवेट स्कूल भी खुलेंगे? यहां निजी स्कूलों ने की मांग
इसे बढ़ाकर 31 फीसदी कर दिया जाएगा। बता दें, केंद्र ने कोरोना वायरस महामारी के चलते मई 2020 में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर रोक लगा दी थी।
पढ़ें- हमेशा कम कपड़ों में रहने वाली किम कर्दाशियां को क्या.. हुआ, सिर से लेकर सारे अंग लेदर में कर दिए कैद
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के बाद से केंद्रीय कर्मचारी डीए एरियर की मांग कर रहे हैं। जेसीएम की राष्ट्रीय परिषद (एनसीजेसीएम), कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग और वित्त मंत्रालय के बीच 26-27 जून 2021 को एक बैठक हुई।
पढ़ें- अवॉर्ड शो में मचा बवाल.. जब फेमस सेलेब ने एक्ट्रेस के मुंह में फेंक दी ड्रिंक
7th Pay Commission latest update 2021 : हालांकि, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। केंद्र ने कोरोना महामारी के दौरान करीब डेढ़ साल से 17 फीसदी की दर से दिए जा रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर रोक लगा दी थी।
पढ़ें- पाकिस्तानी पत्रकारों ने इस कानून को किया खारिज, बताया मौलिक अधिकार के खिलाफ.. जमकर विरोध प्रदर्शन
जानकारों के मुताबिक, लेवल-1 कर्मियों का डीए बकाया 11,880 रुपये से 37,554 रुपये के बीच बनता है. वहीं, लेवल-14 (वेतनमान) के कर्मचारियों को 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये तक DA मिलेगा।
महंगाई का असर डीए से कम, पिछले साल के मुकाबले कुल महंगाई भत्ता 11 फीसदी बढ़ा सरकार ने जुलाई 2021 से इसे घटाकर 28 फीसदी कर दिया है। अब अगर जून 2021 में इसमें 3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई तो उसके बाद महंगाई भत्ता 31 फीसदी तक पहुंच जाएगा।