7th pay commission Update on DA 2021 : employees will be happy twice

7th pay commission, सरकारी कर्मचारियों की खुशी होगी दोगुनी, 28% से 31% होगा DA! बढ़कर मिलेगी मोटी रकम.. इस माह तक 2021 के डीए का ऐलान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 PM IST
,
Published Date: July 27, 2021 11:13 am IST

7th pay commission Update on DA 2021 : नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को बढ़े हुए 28 फीसदी महंगाई भत्ता का ऐलान कर दिया गया है। लेकिन खुशखबरी यहीं खत्म नहीं हुई है। महंगाई भत्ता एक बार फिर बढ़ाया जा सकता है।

पढ़ें- ताबूत में दूल्हे के लिबास में था शहीद जवान.. शादी से पहले शहादत

जून 2021 का महंगाई भत्ते अभी तय नहीं किया गया है। लेकिन, जनवरी से मई 2021 के AICPI आंकड़ों से साफ है कि 3 परसेंट महंगाई भत्ता और बढ़ेगा।

पढ़ें- बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बेहद कम उम्र में दिया था न्यूड सीन, काफी सुर्खियों में थीं ये अदाकारा

JCM सेक्रेटरी (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, जल्द ही इसका भी ऐलान होना है। हालांकि, इसका भुगतान कब होगा यह अभी तय नहीं है। लेकिन, 3 फीसदी और बढ़ने के बाद महंगाई भत्ता 31 परसेंट फीसदी पर पहुंच जाएगा।

7th pay commission Update on DA 2021 : मैट्रिक्स के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों के लेवल-1 की सैलरी रेंज 18,000 रुपये से लेकर 56900 रुपये तक है. मतलब मिनिमम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है। हम मिनिमम सैलरी पर ही कैलकुलेशन करेंगे कि केंद्रीय कर्मचारी को सितंबर की सैलरी में कितना इजाफा दिख सकता है।

पढ़ें- एकतरफा प्यार में चाचा ने भतीजी की चाकू मारकर की हत्या, फिर खुद भी लगा लिया मौत को गले

28 परसेंट महंगाई भत्ते के हिसाब से 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 60,480 रुपये होगा। लेकिन अंतर की बात करें तो सैलरी में सालाना इजाफा 23760 रुपये होगा।

पढ़ें- PF खाते में जुलाई माह के इस तारीख को आएगी मोटी रकम, ऐसे चेक करें बैलेंस

केंद्र सरकार ने पिछले 18 महीने से फ्रीज महंगाई भत्ते पर लगी रोक हटा दी है, कर्मचारियों के DA में 11 परसेंट का इजाफा किया गया है, अब केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स को 28 परसेंट की दर से DA और DR का पेमेंट किया जाएगा। केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स अपनी बेसिक पे और ग्रेड के हिसाब से सैलरी में इजाफे का अंदाजा लगा सकते हैं।

 

 

 

 

 

 
Flowers