Government employees mehangai bhatta
नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। एक बार फिर दीपावली से पहले बढ़ सकता है महंगाई भत्ता!
कर्मचारी यूनियन की ओर से मांग की गई है कि सरकार को जल्द से जल्द 3 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान कर देना चाहिए। ताकि कर्मचारियों को बढ़ती हुई महंगाई से राहत मिल सके।
पढ़ें- ओवैसी को बड़ा झटका, बाराबंकी में सभा की नहीं मिली अनुमति, केवल पार्टी कार्यकर्ताओं से मिल सकेंगे
हाल ही में एआईसीपीआई के आंकड़ों में इंडेक्स 121.7 पर पहुंच गया है। जानकारों की मानें को इंडेक्स का मौजूदा लेवल 3 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने की ओर से संकेत कर रहा है।
पढ़ें- ‘नई बोतल में पुरानी शराब, पाक की मजबूत छाप’, नई अफगान सरकार पर तंज
महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा होता है तो कुल महंगाई भत्ता 31.18 फीसदी हो जाएगा। जानकारों की मानें तो महंगाई भत्ता सितंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में कभी हो सकता है। जिसका भुगतान अक्टूबर की सैलरी में हो जाएगा। यानी दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत मिल सकती है।
पढ़ें- तहसीलदार ने खोया आपा, किसान के मुंह में दे मारा मोबाइल..सूखा राहत मुआवजे के लिए था आया
जुलाई में बीती चार महंगाई भत्तों की किस्तों का ऐलान हुआ। जिसके बाद डीए 17 फीसदी से 28 फीसदी हो गया। अब एआईसीपीआई के आंकड़े सामने आ गए हैं। यह इजाफा 1.1 का देखने को मिला है।
पढ़ें- वैष्णो देवी के दर्शन करेंगे राहुल गांधी, संध्या आरती में भी होंगे शामिल
जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का हो सकता है। जिसकी किस्त नवंबर की सैलरी से पहले यानी दिपावली से पहले आ सकती है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सैलरी में कितना इजाफा होने के आसार हैं।