शिमलाः end all restrictions of Corona देश में कोरोना के मामले कम होने के बाद देश के कई राज्यों में कोरोना की सभी पाबंदिया खत्म की जा रही है। इसी कड़ी में अब हिमाचल सरकार ने कोरोना से संबंधित सभी पाबंदियों को खत्म करने का फैसला किया है। इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। हालांकि सरकार ने मास्क को जारी रखा है।
<<*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>
end all restrictions of Corona बता दें कि हिमाचल में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे है। अलग-अलग जिलों से मिल रही मरीजों की संख्या में भारी कमी आई है। लिहाजा अब सरकार ने कोरोना से संबंधित सभी पाबंदियों को खत्म करने का फैसला किया है।
Read more : दिनदहाड़े बाइक सवार युवकों ने किया युवती अपहरण, बीच सड़क पर उसकी मां से की मारपीट
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के सभी पाबंदियों को खत्म करने का गुरूवार को ऐलान किया था। हालांकि सार्वजनिक स्थानों पर स्वास्थ्य और स्वच्छता संबंधित प्रोटोकॉल को मानने की सलाह दी गई है। वहीं महाराष्ट्र में मास्क को वैकल्पिक किया गया है।
Government of Himachal Pradesh withdraws all the restrictions for containment of #COVID19 in the state. The use of masks and hand hygiene will continue to guide the overall state response to the pandemic. pic.twitter.com/j6fgYgWgU0
— ANI (@ANI) April 1, 2022
कर्नाटक के मंगलुरु में डीजल की चोरी व भंडारण के…
9 hours ago