कोलकाता: Gutkha Pan masala Ban for One Year दिवाली से पहले गुटखा निर्माताओं और विक्रेताओं को तगड़ा झटका लगा है। दरसअल पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने 7 नवंबर से गुटखा, पान मासाला और तंबाकू से बने सभी प्रकार के पदार्थों के उत्पादन के साथ ही बिक्री पर भी रोक लगा दिया है। हालांकि सरकार ने यह प्रतिबंध सिर्फ एक साल के लिए लगाया है। फिलहाल इस संबंध में सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।
Gutkha Pan masala Ban for One Year स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा आयुक्त द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि गुटखा और तंबाकू मसालों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री या वितरण पर एक साल के लिए रोक लगा दी है। बता दें कि एक साल पहले गुटखा और तंबाकू मसाले पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। उस अवधि की समाप्ति से पहले नए दिशानिर्देश जारी किए गए थे। गुटखा, पान-मसाला समेत तंबाकू उत्पाद स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक हैं। तंबाकू पदार्थों में निकोटिन की मात्रा अधिक पाई जाती है, जो सेहत के लिए काफी हानिकारक है। कैंसर के अलावा और भी कई बीमारी का ये कारण बनता है।
Follow us on your favorite platform:
एक साथ चुनाव संघीय ढांचे के खिलाफ नहीं : कानून…
42 mins ago