रजनीगंधा, पान पराग सहित 20 ब्रांड के गुटखा और पान मसाला की बिक्री पर लगी रोक, जानिए क्या है वजह

रजनीगंधा, पान पराग सहित 20 ब्रांड के गुटखा और पान मसाला की बिक्री पर लगी रोक, जानिए क्या है वजह

  •  
  • Publish Date - August 30, 2019 / 11:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

पटना: प्रदेश में शराबबंदी के फैसले को लेकर पूरे देश में वाहवाही बटोरने के बाद बिहार सरकार एक और बड़ा बड़ा फैसला ली है। सरकार ने अब बिहार में बिकने वाले विभिन्न ब्रांड के पान मसाला बिक्री पर पूरी तरीके से रोक लगा दी है। हालां​कि सरकार ने पान मसाला की बिक्री पर एक साल के लिए ही प्रतिबंध लगाया है।

Read More: 2 सितंबर तक बढ़ाई गई चिदंबरम की कस्टडी

सरकार के इस फैसले को लेकर कहा जा रहा है कि शराबबंदी के बाद से प्रदेश के लोगों के स्वास्थ्य और जीवन स्तर में सुधार आया है। इसी आधार पर लोगों का ​जीवन स्तर सुधारने के लिए सरकार ने गुटखा और पान मसाला पर प्रतिबंध लगा दिया है। पिछले कुछ वक्त से राज्य सरकार को इस बात की शिकायत मिल रही थी कि बिहार में जो पान मसाला बिक रहा है, उसमें मैग्नीशियम कार्बोनेट की मात्रा पाई गई है।

Read More: आयकर रिटर्न कल तक कर लें, आगे नहीं बढ़ेगी डेट

जून 2019 और अगस्त के बीच खाद्य संरक्षा विभाग ने 20 ब्रांड के पान मसाला के सेंपल की जांच की। जांच के दौरान पाया कि बिहार में बिक रहे पान मसाला में मैग्नीशियम कार्बोनेट की मात्रा ज्यादा है। मैग्नीशियम कार्बोनेट की वजह से हृदय रोग और कई गंभीर बीमारी लोगों को रहे हैं। इसी के चलते सरकार ने पान मसाला की बिक्री पर रोक लगा दिया है।

Read More: दिग्विजय सिंह का लेटर वायरल होने के बाद गरमाई सियासत!, स्थानांतरण सहित विविध विषयों को लेकर मंत्रियों की बुलाई बैठक

इस ब्रांड के पान मसाला पर लगे रोक

  • रजनीगंधा पान मसाला

  • राज निवास पान मसाला

  • सुप्रीम पान पराग पान मसाला

  • पान पराग पान मसाला

  • बहार पान मसाला

  • बाहुबली पान मसाला

  • राजश्री पान मसाला

  • रौनक पान मसाला

  • सिग्नेचर पान मसाला

  • कमला पसंद पान मसाला

  • मधु पान मसाला

Read More: टीएस सिंहदेव ने कहा जो पिता की जाति वही अजीत जोगी की जाति, अमित जोगी को बताया अमेरिकी नागरिक

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/AOxMZQkMiFI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>