Bonus to Farmers: रक्षाबंधन से पहले किसानों को बड़ा तोहफा, सरकार ने जारी की बोनस राशि, अन्नदाताओं के खातें में भेजे गए इतने रुपए

रक्षाबंधन से पहले किसानों को बड़ा तोहफा, सरकार ने जारी की बोनस राशि, Government Announces Rs 2,000 Bonus to Farmers on Rakshabandhan

  •  
  • Publish Date - August 16, 2024 / 10:29 AM IST,
    Updated On - August 16, 2024 / 01:38 PM IST

चंडीगढ़ः Government Announces Rs 2000 Bonus to Farmers हरियाणा सरकार ने विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से महज कुछ ही घंटे पहले प्रदेश के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने किसानों को ख़रीफ़ 2024 के फसलों के लिए बोनस राशि जारी कर दी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर इसकी जानकारी दी है। इसे रक्षाबंधन से पहले किसानों को एक बड़ा तोहफा माना जा रहा है। बता दें कि चुनाव आयोग दोपहर तीन बजे हरियाणा समेत देश के 4 राज्यों में चुनावों की घोषणा करेगा।

Read More : PM Modi with Olympians : पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से पीएम मोदी की मुलाकात, विनेश फोगाट को लेकर कह दी ये बात

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को कहा कि प्रति एकड़ के हिसाब से किसानों को बोनस दिया गया है। मई, जून और जुलाई में बारिश कम होने के चलते फसलों को नुकसान हुआ था और इस वजह से अब सरकार किसानों को बोनस राशि दे रही है। उन्होंने बताया कि जितने भी किसान रजिस्ट्रेशन पोर्टल में पंजीकृत हैं, उन्हें 2000 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से बोनस दिया गया है। किसानों का खर्चा बारिश कम होने से बढ़ा है और इसी वजह से भाजपा सरकार ने फैसला लिया कि 2000 रुपे प्रति एकड़ बोनस दिया जाएगा। सीएम ने बताया कि शुक्रवार को पहली किस्त 5 लाख 20 हज़ार किसानों को जारी की गई है। इसके तहत 525 करोड़ रुपए दिए गए हैं। इसके अलावा, प्रदेश के 8 ज़िलों में पशु चिकित्सक पॉलोक्लीनिक खोलने का भी ऐलान किया गया। सीएम ने कहा कि जो दुग्ध विक्रेता, जिनकी आय 3 लाख वार्षिक हैं, उन्हें दयालु योजना के अंतर्गत लाया जायेगाय़ अगर उनके परिवार में कोई अनहोगी तो उन्हें बीमा के अधीन लाया जाएगा।

Read More : Pendra News: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला अस्पताल के मरीजों को खाने में परोसा मुर्गा-भात, बजरंग दल के लोगों ने जताया विरोध, मामला पहुंचा थाने 

हमारी सरकार के खिलाफ निराधार आरोपः सीएम

हरियाणा के मुख्यमंत्री नयब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस अपना राजनीति लाभ लेने के लिए हमारी सरकार के प्रति निराधार आरोप लगा रही है। जबकि हमारी सरकार ने किसानों के हित में कई योजनाएं चलाई हैं। दस साल के कार्यकाल में 50 लाख 65 हज़ार 264 मीट्रिक टन फसल एमएमसपी पर ख़रीदी है। सीएम ने कहा कि 14 अन्य फसलें हमारी सरकार एमएसपी पर ख़रीद रही थी, लेकिन अब हमने सभी फसलों को MSP पर खरीदने की घोषणा की है। वहीं, किसान सम्मान निधि के तहत हरियाणा में 20 लाख किसानों को 17 किस्तों में 5790 करोड़ रुपए सीधे खाते में डाले गए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp