नई दिल्लीः दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों के लिए सौगातों की झड़ी लगी हुई है। जहां एक ओर केंद्र सरकार ने तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग पर मुहर लगा दी है तो वहीं मध्यप्रदेश सहित कई राज्यांं में सरकार ने रुके हुई महंगाई भत्ते का भुगतान करने का आदेश जारी कर दिया है। इसी कड़ी में उत्तराखंड सरकार ने भी प्रदेश के उपनल कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड सरकार ने उपनल कर्मचारियों के मानदेय में बढोत्तरी का आदेश कर दिया है। इससे दस साल तक की सेवा कर चुके कर्मचारियों को हर महीने दो हजार और दस साल से ज्यादा सेवा कर चुके कर्मियों को तीन हजार रुपये ज्यादा मिलेंगे। इस राशि में कोई अतिरिक्त कटौती नहीं होगी। सरकार ने इस वृद्धि को उपनल कर्मियों को हर तीसरे महीने मिलने वाले 84 सौ रुपए के प्रोत्साहन भत्ते के साथ जोड़ा है। गुरूवार को अपर सचिव सैनिक कल्याण मेजर योगेंद्र यादव (रि.) ने नई व्यवस्था के आदेश किए।
इसके तहत 10 साल से कम सेवा वाले कर्मचारी को हर तीसरे महींने 14 हजार 400 रुपए मिलेंगे। जबकि 10 साल से ज्यादा सेवा कर चुके कर्मी को 17 हजार 400 रुपए । पहले दोनों श्रेणी के कर्मचारियों हर तीसरे महीने 8400 रुपए बतौर प्रोत्साहन भत्ता मिला करते थे। बढोत्तरी को प्रोत्साहन भत्ते से जोड़े जाने की वजह से नई वृद्धि में अनावश्यक कटौतियां नहीं होंगी।
Read More: जब साधू ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को सरेआम कर दिया KISS, तस्वीर को लेकर जमकर हुआ था बवाल