चंडीगढ़ : 13 Percent hike in dearness allowance हरियाणा सरकार ने पांचवें और छठे वेतन आयोग के अनुसार पेंशन ले रहे सेवानिवृत्त कर्मचारियों और आश्रितों को बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश सरकार ने दोनों वेतन आयोग के अनुसार पेंशन ले रहे पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर दी है। अब पांचवें वेतन आयोग की सिफारिशों का लाभ ले रहे पेंशनर्स को 368 प्रतिशत की जगह 381 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। वहीं छठे वेतन आयोग का लाभ ले रहे कर्मचारियों की तरह अब पेंशनर्स को भी 196 प्रतिशत की जगह 203 प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) मिलेगा।
Read more : IND vs ENG 1ST ODI : बुमराह ने बरपाया कहर, 110 रनों पर ऑलआउट हुई इंग्लैंड की टीम
13 Percent hike in dearness allowance वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने मंगलवार को महंगाई भत्ता बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए। बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ एक जनवरी 2022 से मिलेगा। अगस्त में मिलने वाली जुलाई की पेंशन में बढ़ा हुआ डीए शामिल होगा, जबकि छह महीने का एरियर बैंक खाते में डाला जाएगा।
Read more : CM योगी के जनसंख्या वाले बयान पर ओवैसी की दो टूक, ‘मुसलमान ही कर रहे ज्यादातर गर्भनिरोधक का इस्तेमाल’
बता दें कि हरियाणा में सातवां वेतन आयोग लागू हैं, लेकिन अब भी बड़ी संख्या में कर्मचारी और पेंशनर्स पांचवें और छठे वेतन आयोग के अनुसार वेतन तथा पेंशन ले रहे हैं। पांचवें वेतन आयोग की सिफारिशों का लाभ ले रहे कर्मचारियों को पहले ही 381 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। इसी तरह सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन ले रहे दो लाख 85 हजार कर्मचारियों और दो लाख 62 हजार पेंशनर्स को 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है।