सरकार की एडवायजरी, जम्मू कश्मीर से पर्यटकों को अमरनाथ यात्रियों को वापस जाने की सलाह, आतंकी खतरे का अलर्ट

सरकार की एडवायजरी, जम्मू कश्मीर से पर्यटकों को अमरनाथ यात्रियों को वापस जाने की सलाह, आतंकी खतरे का अलर्ट

  •  
  • Publish Date - August 2, 2019 / 10:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर सरकार ने एडवायजरी जारी कर पर्यटकों और अमरनाथ यात्रियों को राज्य से वापस जाने का आदेश जारी किया है। आतंकी हमले की आशंका के चलते ये फैसला लिया गया है। पर्यटकों और अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से सरकार ने एडवायजरी जारी किया है। इस आदेश के बाद पर्यटक और अमरनाथ यात्रा पर गए श्रद्धालुओं में खलबली मच गई है।

पढ़ें- पुलवामा में सेना के वाहन पर आईईडी ब्लास्ट के जरिए हमला, आतंकियों और जवानों के…

बता दें हाल में जम्मू कश्मीर में कई हजार जवानों की टुकड़ियों जम्मू भेजा गया है। लोकसभा का सत्र भी बढ़ाया गया है। भाजपा ने जम्मू से धारा 35a और धारा 370 हटाने का फैसला लिया है। राज्य में जारी इस एडवायजरी को इन मुद्दों से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

पढ़ें- कुलभूषण जाधव के लिए पाकिस्‍तान ने भारत को दिया कॉन्सुलर एक्‍सेस का .

हो सकता है सत्र के दौरान भाजपा सदन में दोनों धाराओं के खिलाफ पहल करें । इस लिहाज से भी घाटी में कहीं हिंसा न भड़के जिससे पर्यटकों और श्रद्धालुओं को कोई नुकसान पहुंचे। लिहाजा इसे इनकी सुरक्षा पहले ही सुनिश्चित करने की कोशिश मानी जा रही है।

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में करीब 28 हजार अतिरिक्त जवान किए जा रहे तैनात, कहीं …

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/r5Cd0EpsXcA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>