गए डेट पर हो गई शादी…

गए डेट पर हो गई शादी...

गए डेट पर हो गई शादी…
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: December 15, 2017 12:36 pm IST

अक्सर आजकल के नौजवान लड़के-लड़कियां अपने प्रेम प्रसंग के दिनों में बाहर एक दूसरे से मिलते हैं, पश्चिमी देशों में इसे डेटिंग कहा जाता है और इस मिलन को कहा जाता है डेट | यह कोई अद्भुत जानकारी नहीं है. डेट‘ करने के ‘कल्चर’ को भारत में भी तेजी से स्वीकार्यता मिल रही है। 

तो हम जो खबर आपको बताने जा रहे हैं, वो भी डेट से ही जुड़ी है। कई बार डेटिंग चलती रहती है, शादी नहीं हो पाती, लेकिन बनारस में क्या हुआ, अब ये जान लें। 

यहां लड़कियों से संबंध बनाने के लिए मां-बाप देते हैं पुरूषों को निमंत्रण !

 ⁠

बड़ौरा में प्रेमी युगल 25 साल के बिहारी प्रजापति और युवती 23 साल की रीना प्रजापति ने एक गार्डन में मिलने का निर्णय लिया|  डेट की परिस्थिति तब पलट गयी जब गांव के कुछ लोगों ने इस जोड़े को बाग़ में देखा और पुलिस को इसकी जानकारी दे दी| जंसा पुलिस स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने मौके में पहुंच कर रीना से पूछताछ कि तो पता चला कि वो पिछले 2 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और अगले साल मार्च में उनकी शादी है,  फिर बड़ौरा सरपंच शिवप्रकाश सिंह ने दोनों के अभिभावकों को इस बात की जानकारी दे कर उन्हें बच्चों की जल्दी शादी करनी की गुज़ारिश की, यह गुज़ारिश अभिभावकों ने तुरंत मान ली |  

शादीशुदा महिला शिक्षक अपने छात्र के साथ बनाती थी शारीरिक संबंध, ऐसे हुआ खुलासा

देखते ही देखते युगल और रीना परिणय सूत्र में बंध गए, ख़ुशी की बात यह है कि इस चट मंगनी पट विवाह में वर पक्ष ने शगुन के नाम पर सिर्फ एक रूपये लिया और पुलिस प्रशासन ने इस शादी की पूरी व्यवस्था की |  

माॅल में नग्न घूमती रही लड़की, देखें वायरल वीडियो 

युगल और रीना के लिए यह एक अनोखा और अकल्पनीय दिन था जिसे स्वीकारना थोड़ा सा अजीब है, युगल ने इस बारे में कहा कि “मैंने कभी नहीं सोच था की मेरा विवाह इस तरह से संपन्न होगा, आज मैं बहुत खुश हूँ कि रीना मेरे जीवन संगनी बनी है साथ पुलिस के द्वारा मेरे विवाह का आयोजन करना बहुत ही अनुपम है|

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में