शहीद अशफाक उल्ला खां जूलॉजिकल पार्क में बढ़ते तापमान से जानवरों को बचाने के लिए किए गए खास इंतजाम…

जूलॉजिकल पार्क में बढ़ते तापमान से जानवरों को बचाने के लिए किए गए खास इंतजाम : Gorakhpur's Shaheed Ashfaq Ulla Khan Zoological Park makes special arrangements to protect animals from rising temperature

  •  
  • Publish Date - March 30, 2023 / 07:30 AM IST,
    Updated On - March 30, 2023 / 07:30 AM IST

उत्तर प्रदेश । गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां जूलॉजिकल पार्क में बढ़ते तापमान से जानवरों को बचाने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। सारे इंतजाम कर लिए गए हैं। हमने कूलर लगाए हैं और जानवरों पर पानी भी छिड़का है। चिड़ियाघर के चिकित्सक डॉक्टर योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि हमने ठंड के मौसम में भी  जानवरो को बचाने  के लिए विशेष इंतजाम किए थे।  ठंड के मौसम में हमने बचाव के लिए अलग-अलग वन्यजीवों के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की थी ।जो छोटे जानवर हैं, जो अपने बाड़े में चले जाते हैं, उनके लिए बाड़े में आवश्यकतानुसार पुआल, हीटर और ब्लोअर की व्यवस्था कर दी गई है। उनके बाड़े में ऐसी जगह, जहां से ठंडी हवा आ सकती है उसे बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़े ;  आज बन रहे पांच बेहद शुभ योग, प्रभु श्री राम की कृपा से इन तीन राशि वालों पर होगी पैसों की बारिश 

गोरखपुर चिड़ियाघर में भालू, बंदर, हिरण, शेर, बाघ, सांप, मगरमच्छ, घड़ियाल, पक्षी, हिप्पो, गैंडा और कई अलग-अलग जीवों को गर्मी से बचाने के लिए अलग-अलग इंतजाम किए गए हैं। सभी बाड़े में एयर वेंटीलेशन को ध्यान में रखते हुए पर्दे लगा दिए गए हैं। जिससे जानवरों को सीधे गर्म हवा न लगे।

यह भी पढ़े ;  Maha Navami Puja Vidhi : चैत्र नवरात्रि की महानवमी आज, जानिए पूजा विधि और शुभ मुहूर्त…