Google New Flight Booking Features Google New Booking Features: गूगल लेकर आया है यह शानदार फीचर.. बेहद आसानी से बुक होगा हवाई टिकट.. ऐसे उठायें फायदा

Google New Booking Features: गूगल लेकर आया है यह शानदार फीचर.. बेहद आसानी से बुक होगा हवाई टिकट.. ऐसे उठायें फायदा

Edited By :   Modified Date:  August 30, 2023 / 06:03 PM IST, Published Date : August 30, 2023/6:03 pm IST

नई दिल्ली : गूगल एक नया एयरलाइंस की टिकट बुक करने वाला फीचर लेकर आया है। (Google New Flight Booking Features) गूगल के एक नए फीचर का नाम गूगल फ्लाइट्स है। ये अब फ्लाईट की बुकिंग करने वाला एक बेहद ही शानदार फीचर्स बन गया है।

गूगल के इस टूल की सहायता से आप सस्ते में टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा ये जो नया फीचर है यह आपको टिकट बुक करने का सही वक्त भी बताएगा तो आइए जानते हैं गूगल के इस नए फीचर के बारे में।

CG Vidhan Sabha 2023: बीजेपी ऐसे प्रत्याशियों को बिल्कुल नहीं देगी टिकट, इस मामले के बाद फूँक फूँक कर रख रही कदम

कैसे करता है काम गूगल का नया फीचर

ये नया फीचर ट्रैवलर को वक्त-वक्त पर सस्ती टिकटें बुक करने का समय बताएगा। मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक फ्लाइट के उड़ान भरने से करीब 2 महीने पहले ही टिकट बुक करने पर आपको लाभ होगा। कई बार ऐसा होता है कि टेक ऑफ का टाइम जितना नजदीक आता है कई बार टिकट के प्राइस उतने ही कम होने के चांसेस रहते हैं। ऐसे में ये जो फीचर है ये आपको फ्लाइट बुक करने से पहले काफी मदद कर सकता है।

Female Cricketer Fees Hike : अब महिला क्रिकेटरों को मिलेगी पुरुषों के समान मैच फीस, यहां के बोर्ड ने की घोषणा 

कम कीमत में मिलेगी टिकट

गूगल की एक ब्लॉग पोस्ट में इस फीचर से जुड़ी और भी जानकारी दी गई हैं। जब टिकट बुक करते है उस समय उन्हें एक कलरफुल प्राइस गारंटी बैज भी दिखेगा। ये बैज इस बात का प्रूफ होगा कि इस फ्लाइट टिकट की कीमतें उड़ान भरने से पहले इससे कम नहीं होगीं। टेकऑफ से अगर टिकट की कीमत प्राइस गारंटी बैज के बाद भी कम होती हैं, तो फिर इसका जितना भी डिफरेंस आएगा। उस डिफरेंस को गूगल पे के माध्यम से ग्राहकों को पे कर दिया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें