Good News! Railways reduced the fare of these 64 trains

खुशखबरी! रेलवे ने इन 64 ट्रेनों का किराया किया कम, अब सस्ते में बुक हो जाएगा टिकट, देखें पूरी सूची

Good News! Railways reduced the fare of these 64 trains

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : November 19, 2021/2:33 pm IST

नई दिल्लीः reduced fare of trains देश में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद रेल सेवा को लगातार बहाल किया जा रहा है। यदि आप ट्रेनों से यात्रा करने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। दरअसल, रेल मंत्रालय ने स्पेशल ट्रेनों और स्पेशल किराया को खत्म करने का फैसला किया है। इसी वजह से अब कई ट्रेनों से किराया कम हो गया है।

*IBC24 के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने 🤝🏻 के लिए Click करें*

Read more :  यहां भारी बारिश ने ढाया कहर, घर गिरने से 4 बच्चों समेत 9 लोगों की मौत 

reduced fare of trains उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से चलाई जाने वाली कई ट्रेनों के किराए में बदलाव किया गया है. इसमें 32 जोड़ी हॉलिडे स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं. इन ट्रेनों के किराए को सामान्य मेल और एक्सप्रेस ट्रेन के किराए में बदल दिया है. पहले इन ट्रेनों पर स्पेशल ट्रेनों का किराया लगता था, लेकिन अब इसको कम कर दिया गया है.

Read more : मर्डर’ के दौरान इमरान हाशमी-मल्लिका के बीच हो गई थी एक भूल.. एक्ट्रेस ने कई सालों तक नहीं किया बात.. अब किया खुलासा

इन सभी ट्रेनों के किराए में किया गया बदलाव (These trains fare drop)
1. ट्रेन नंबर 02990/02989, अजमेर-दादर-अजमेर सुपरफास्ट, त्रि-साप्ताहिक स्पेशल
2. ट्रेन नंबर 09708/09707, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल
3. ट्रेन नंबर 02489/02490, बीकानेर-दादर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल
4. ट्रेन नंबर 02940/02939, जयपुर-पुणे-जयपुर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल
5. ट्रेन नंबर 04817/04818, भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी द्वि-साप्ताहिक स्पेशल
6. ट्रेन नंबर 09601/09602, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी साप्ताहिक
7. ट्रेन नंबर 04854/04853, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल
8. ट्रेन नंबर 04864/04863, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल
9. ट्रेन नंबर 04866/04865, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा
10. ट्रेन नंबर 02495/02496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल
11. ट्रेन नंबर 09717/09718, जयपुर-दौलतपुर चौक-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल
12. ट्रेन नंबर 02458/02457, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल
13. ट्रेन नंबर 04731/04732, दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल
14. ट्रेन नंबर 02471/02472, श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल
15. ट्रेन नंबर 04888/04887, बाडमेर-ऋषिकेष-बाडमेर प्रतिदिन स्पेशल
16. ट्रेन नंबर 09611/09612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल

Read more : हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, कहा हम ‘लिव इन रिलेशनशिप के खिलाफ नहीं, समलैंगिक लड़कियों को सुरक्षा देने के निर्देश 
17. ट्रेन नंबर 09613/09614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल
18. ट्रेन नंबर 02988/02987, अजमेर-सियालदाह -अजमेर प्रतिदिन स्पेशल
19. ट्रेन नंबर 06053/06054, मदुरै-बीकानेर-मदुरै साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
20. ट्रेन नंबर 06067/06068, चैन्नई एग्मोर-जोधपुर-चैन्न्ई एग्मोर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
21. ट्रेन नंबर 02422/02421, जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी प्रतिदिन स्पेशल
22. ट्रेन नंबर 06507/06508, जोधपुर-बैंगलूरू-जोधपुर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
23. ट्रेन नंबर 06209/06210, अजमेर-मैसूर-अजमेर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
24. ट्रेन नंबर 02396/02395, अजमेर-राजेन्द्रनगर-अजमेर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
25. ट्रेन नंबर 02719/02720, जयपुर-हैदराबाद-जयपुर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
26. ट्रेन नंबर 02323/02324, हावडा-बाडमेर-हावडा साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
27. ट्रेन नंबर 06206/06205, अजमेर-बैंगलूरू-अजमेर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
28. ट्रेन नंबर 06533/06534, जोधपुर-बैंगलूरू-जोधपुर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
29. ट्रेन नंबर 07623/07624, नान्देड़-श्रीगंगानगर-नान्देड़ साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
30. ट्रेन नंबर 02929/02930, बान्द्रा टर्मिनस-जैसलमेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
31. ट्रेन नंबर 02473/02474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल
32. ट्रेन नंबर 04712/04711, श्रीगंगानगर-हरिद्वार-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल