मुंबई। Ladki Bahin Yojana Latest Update : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी आज संकल्प पत्र जारी कर दिया है। गृह मंत्री अमित शाह आज मुंबई में प्रेस वार्ता के जरिए इसकी घोषणा की। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले, मुंबई भाजपा प्रमुख आशीष शेलार, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे। चुनाव से पहले अपने संकल्प पत्र में बीजेपी ने लाडली बहिन योजना की लाभार्थी महिलाओं के लिए को एक बड़ी खुशखबरी दे दी है।
बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र के जरिए ऐलान किया है कि लाडली योजना की लाभार्थी महिलाओं को 2100 रुपए हर महीने दिए जाएंगे। वहीं आंगनबाड़ी आशा वर्कर्स की सैलरी बढ़कर 15000 रुपए महीना किया जाएगा। तो वहीं किसानों से लेकर युवा, महिलाओं को भी ध्यान रखा गया है। किसानों का लोन माफ, छात्रों को 10000 रुपए महीना, बिजली बिलों में 30 फीसदी छूट, वृद्धावस्था पेंशन 2100 रुपये, 45 हजार गांवों में सड़क नेटवर्क, शेतकारी सम्मान 15000 रुपये प्रति महीना दिया जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें, कि बीते 5 नवंबर को सीएम एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के संकल्प पत्र जारी होने से पहले ही कोल्हापुर में एक रैली के दौरान महायुति के घोषणा पत्र के 10 वादों का ऐलान किया था। इसमें उन्होने लाडली बहना योजना से लेकर किसान, सीनियर सीटीजन की पेंशन और आंगनवाड़ी को लेकर भी वादे किए थे। इस दौरान महाराष्ट्र के दोनों डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी कार्यक्रम में मौजूद दिखे थे।
बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए आगामी 20 नवंबर को मतदान होगा। इसके लिए महाविकास अघाड़ी (MVA) और बीजेपी के अगुआई वाले महायुति ने आक्रामक प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद शुक्रवार-शनिवार को धुले, अलोका और नांदेड़ में रैलियां कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और MVA पर भ्रष्टाचार और समाज को बांटने के गंभीर आरोप मढ़े। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो