वाट्सऐप यूजर्स के लिए खुशखबरी, ग्राहकों को जल्द मिलेंगे अमेजिंग फीचर, जानकर रह जाएंगे हैरान

Good news for WhatsApp users, customers will soon get amazing features, will be surprised to know

  •  
  • Publish Date - October 2, 2022 / 02:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

Good news for WhatsApp users; दिल्ली : इन दिनों दुनिया भर में सोशल मीडिया का अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। अधिकतर लोग अपना ज्यादा वक़्त सोशल मीडिया में बिताना पसंद करते है। जिसके वजह से कंपनी लगातार अपने ग्राहक को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। बता देँ कि सोशल मीडिया में ज्यादातर लोग वाट्सऐप का इस्तेमाल करते है। ताकि वो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ बात कर सके।

यह भी पढ़े; ‘रंगकर्मियों को दिया जाएगा हबीब तनवीर अवॉर्ड’ | Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel ने किया ऐलान…

वॉयस स्टेटस के फीचर पर चल रहा है काम

Good news for WhatsApp users: वाट्सऐप के ऐसे तो कई सारे फीचर है। जिनका यूज़ ग्राहक द्वारा भारी तदाद में किया जा रहा है। अभी तक वाट्सऐप यूजर सिर्फ फोटो और टेक्स्ट शेयर कर पाते थे। लेकिन अब वॉयस स्टेटस भी शेयर कर सकेंगे। जी हां जल्द ही वाट्सऐप अपने कस्टमर के लिए ये अमेजिंग फीचर जल्द ही लेकर आने वाला है। इस नए फीचर के जरिए यूजर अपने स्टेटस पर अब वॉयस नोट भी शेयर कर सकेंगे। अब तक यूजर्स वीडियो, फोटो और टेक्स्ट शेयर कर पा रहे हैं, लेकिन जल्द ही वॉयस नोट शेयर करने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़े:‘मरने के बाद भी खत्म नहीं होता निजता का अधिकार’, हाई कोर्ट ने लिया फैसला, जानें क्या है मामला

वॉयस नोट को स्टेटस पर जल्द कर सकेंगे शेयर

Good news for WhatsApp users: नए अपडेट के मुताबिक आने वाले सयम में यूजर्स अपना वॉयस नोट रिकॉर्ड करके अपने स्टेटस में उसे शेयर कर पाएंगे। ये फीचर कुछ ऐसा होगा, जैसे आप चैट करते समय किसी को वॉयस नोट को भेजते हैं। वर्तमान में वॉट्सऐप पर वॉयस नोट भेजने का ट्रेंड बढ़ रहा है, ऐसे में वॉयस नोट को स्टेटस पर शेयर करने का फीचर यूजर्स को काफी पसंद आने की उम्मीद है। इसे ठीक वैसे ही शेयर किया जा सकेगा जैसे कि यूजर्स वीडियो साझा करते हैं। इस फीचर को विकसित किया जा रहा है, जिसकी जल्द ही टेस्टिंग शुरू हो सकती है। फ़िलहाल इस पर काम किया जा रहा है।