शिमला। Good News For Contract Employees : सरकारी विभागों में बड़ी संख्या में कर्मचारी संविदा के आधार पर काम करते हैं। इन्हें नियमित करने के वादे तो किए जाते हैं, लेकिन इसे अमल में लाते-लाते कई वर्ष बीत जाते हैं। इसके बाद भी संविदा कर्मचारी नियमित नहीं हो पाते हैं। इसी बीच अब हिमाचल पथ परिवहन निगम में वर्ष 2006 से पहले लगे हुए कर्मचारियों व चालक-परिचालकों व अनुबंध पर दो वर्ष पूर्ण कर चुके कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है।
Good News For Contract Employees : बता दें कि दो वर्ष का अनुबंध का कार्यकाल पूरा कर चुके कर्मचारियों को शीघ्र ही नियमित किया जाएगा। जो कर्मचारी वर्ष 2006 से पहले एचआरटीसी में लगे हैं उन्हें न्यायालय के आदेशानुसार नियमित कर दिया गया है और जो कर्मचारी न्यायालय में नहीं गए हैं उन्हें भी शीघ्र ही ज्वाइंनिग की तिथि से नियमित कर दिया जाएगा।
यह आश्वासन प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने एचआरटीसी जेसीसी के पदाधिकारियों के साथ हुई एक बैठक में दिया। गुरुवार को हिमाचल परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के अध्यक्ष मान सिंह, उपाध्यक्ष खेम चंद, सचिव खेमेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष जगदीश चंद एवं मलाप चंद सहित एक प्रतिनिधिमंडल प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर से मिला।
इस दौरान जेसीसी ने कर्मचारियों की विभिन्न मांगों बारे अवगत करवाया और प्रबंध निदेशक ने समन्वय समिति को आश्वस्त किया कि 25 जुलाई से पहले समिति के साथ औपचारिक बैठक की जाएगी और कर्मचारियों की मांगों पर चर्चा कर निर्णय लिए जाएंगे। वहीं प्रबंध निदेशक ने समन्वय समिति को इस मांग को लेकर भी आश्वस्त किया कि एचआरटीसी में 2006 से पहले लगे हुए कर्मचारियों व चालक परिचालकों व अनुबंध पर दो वर्ष पूर्ण कर चुके कर्मचारियों को जल्द नियमित किया जाएगा।