MahaKumbh Special Train Schedule Released

MahaKumbh Special Train Schedule: महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, रेलवे ने जारी किया स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल, यहां देखें लिस्ट

MahaKumbh Special Train Schedule: महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, रेलवे ने जारी किया स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल, यहां देखें लिस्ट

Edited By :  
Modified Date: December 25, 2024 / 05:00 PM IST
,
Published Date: December 25, 2024 5:00 pm IST

प्रयागराज। MahaKumbh Special Train Schedule:  उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जनवरी माह से महाकंभु मेले का भव्य आयोजन होने वाला है जिसे लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है। वहीं इस मेले को लेकर रेलवे के द्वाा ऐलान किया गया था कि, महाकंभु के लिए स्पेशल ट्रेनों चलाई जाएगी। जिसे लेकर अब ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। रेलवे का प्रयास है कि महाकुंभ के लिए 3000 विशेष ट्रेनें चलाई जाएं। इसी कड़ी में रेलवे ने 20 मेला स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट जारी की है। मैसूर से दानापुर, साबरमती से बनारस आदि शहरों के लिए लिस्ट जारी की गई है। ये ट्रेनें अलग-अलग तारीखों पर अलग-अलग शहरों से चलेंगी। रेलवे के सूत्रों के अनुसार दूसरी ट्रेनों की समय सारिणी जल्द ही जारी की जाएगी।

Read More: Atal Bihari Vajpayee News: टीएस सिंहदेव ने की पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ.. कहा, ‘उनकी नीतियां, स्वभाव, तुलनात्मक खुलापन, यही सब देश को चाहिए’..

MahaKumbh Special Train Schedule: खुल्दाबाद स्थित एसीपी कोतवाली के दफ्तर में मंगलवार को एक बैठक हुई थी। जिसमें सिविल डिफेंस से जुड़े प्रतिनिधि, पार्टियों के नेता और स्थानीय प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में फैसला लिया गया कि स्नान सरोवरों के पास 10-10 और 5-5 की संख्या में मेला मित्रों की तैनाती की जाएगी। जिन लोगों की ड्यूटी लगेगी, वे अपनी यूनिफॉर्म डालकर आएंगे। महाकुंभ में विशेष निगरानी के लिए समिति का भी गठन किया जाएगा। इसके अलावा कई और योजनाओं पर काम होगा। मौके पर मौजूद प्रतिनिधियों ने आम लोगों से भी सुझाव मांगे हैं।

Read More: Wife Murdered Her Husband: साथ बैठकर पति-पत्नी ने खूब छलकाएं जाम, फिर हुआ कुछ ऐसा जिसे सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान

MahaKumbh Special Train Schedule:  ये ट्रेनें चलेंगी

05611/05612 कामाख्या-टूंडला-कामाख्या कुंभ स्पेशल
06207/06208 मैसूर-दानापुर-मैसूर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
06207/06208 मैसूर-दानापुर-मैसूर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
04153/04154 कानपुर सेंट्रल-भागलपुर कुंभ मेला स्पेशल (साप्ताहिक)
08057/08058 टाटानगर-टूंडला-टाटानगर कुंभ स्पेशल ट्रेन
05811/05812 नाहरलगुन-टूंडला-नाहरलगुन कुंभ स्पेशल ट्रेन
03219/03220 पटना-प्रयागराज-पटना कुंभ स्पेशल ट्रेन
08067/08068 रांची-टूंडला-रांची कुंभ स्पेशल ट्रेन
09031/09032 उधना-गाजीपुर सिटी-उधना कुंभ स्पेशल ट्रेन
03689/03690 गया-प्रयागराज-गया कुंभ स्पेशल ट्रेन
09019/09020 वलसाड-दानापुर-वलसाड कुंभ स्पेशल ट्रेन
09029/09030 विश्वामित्री-बलिया-विश्वामित्री कुंभ स्पेशल ट्रेन
09413/09414 साबरमती-बनारस-साबरमती कुंभ स्पेशल ट्रेन
09017/09018 वापी-गया-वापी कुंभ स्पेशल ट्रेन
09421/09422 साबरमती-बनारस-साबरमती (गांधीनगर के रास्ते) कुंभ स्पेशल ट्रेन
09555/09556 भावनगर टर्मिनल-बनारस-भावनगर टर्मिनल कुंभ स्पेशल ट्रेन
09537/09538 राजकोट-बनारस-राजकोट कुंभ स्पेशल ट्रेन
09403/09404 अहमदाबाद-जंघई-अहमदाबाद कुंभ स्पेशल ट्रेन
09591/09592 वेरावल-बनारस-वेरावल कुंभ स्पेशल ट्रेन

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

FAQ Section:

1. महाकुम्भ विशेष ट्रेन का शेड्यूल कब जारी होगा?

महाकुम्भ विशेष ट्रेन का शेड्यूल भारतीय रेलवे द्वारा कुम्भ मेला के लिए आज 20 स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसे रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित रेलवे स्टेशनों से प्राप्त किया जा सकता है।

2.महाकुम्भ विशेष ट्रेन में टिकट कैसे बुक करें?

आप महाकुम्भ विशेष ट्रेन की टिकटें ऑनलाइन भारतीय रेलवे की वेबसाइट या अन्य अधिकृत बुकिंग प्लेटफॉर्म से बुक कर सकते हैं। रेलवे स्टेशनों पर भी टिकट काउंटर से बुकिंग की सुविधा उपलब्ध रहती है।

3.क्या महाकुम्भ विशेष ट्रेन का शेड्यूल समय पर होता है?

महाकुम्भ विशेष ट्रेन का शेड्यूल आमतौर पर समय पर होता है, लेकिन भीड़ और मौसम की स्थिति के कारण कभी-कभी समय में बदलाव हो सकता है। इसके बारे में जानकारी रेलवे अधिकारियों से प्राप्त की जा सकती है।

4.क्या महाकुम्भ विशेष ट्रेन में आरामदायक यात्रा की सुविधा है?

महाकुम्भ विशेष ट्रेनों में यात्रा की सुविधा सामान्य और डीलक्स क्लास दोनों के लिए उपलब्ध रहती है। यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव देने के लिए विशेष ध्यान दिया जाता है।

5.महाकुम्भ विशेष ट्रेन शेड्यूल में कोई परिवर्तन होता है?

हां, महाकुम्भ विशेष ट्रेन शेड्यूल में मौसम, भीड़ और अन्य परिस्थितियों के आधार पर परिवर्तन हो सकते हैं। यात्रियों को हमेशा ताज़ा जानकारी के लिए रेलवे के शेड्यूल को चेक करना चाहिए।

 

 

 

 
Flowers