चंडीगढ़। Reservation for Agniveers : हरियाणा में विधानसभा चुनाव का समय जैसे -जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे ही हरियाणा की सरकार जनता के लिए तोहफो का पिटारा खोलती जा रही है। इस बीच, हरियाणा राज्य सरकार की ओर से अग्निवीरों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा कीसरकार ने अग्निवीरों को भर्ती के तहत 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया है।
गई है। हरियाणा सरकार ने पूर्व अग्निवीरों को राज्य पुलिस भर्ती एवं माइनिंग गार्ड भर्ती के तहत 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया है।
Reservation for Agniveers : इसके साथ ही ग्रुप सी पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए 5 फीसदी का आरक्षण दिया गया है। अब से राज्य में इन पदों पर होने वाली सभी नयी भर्तियों में यह आरक्षण लागू रहेगा। इन भर्तियों में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में भी छूट देने का एलान किया गया है। इसके तहत अग्निवीरों को 3 वर्ष अतिरिक्त वर्षों की छूट प्रदान की जाएगी।
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा है कि अग्निवीरों को ग्रुप बी और सी में सरकारी पदों के लिए निर्धारित अधिकतम उम्र में 3 साल का छूट दिया जाएगा। अग्निवीरों के पहले बैच के मामले में यह आयु संबंधी छूट 5 साल की होगी। सरकार अग्निवीरों को सिविल पदों पर सीधी भर्ती के लिए ग्रुप सी में 5 फीसदी आरक्षण और ग्रुप बी में 1 फीसदी आरक्षण देगी। उन्होंने कहा कि यदि अग्नि वीरों को किसी भी औद्योगिक इकाई की ओर से 30,000 रुपये प्रति माह से अधिक वेतन दिया जाता है, तो हमारी सरकार देगी। उस औद्योगिक इकाई को प्रति वर्ष 60,000 रुपये की सब्सिडी सरकार देगी।
#WATCH हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “पीएम मोदी द्वारा 14 जून 2022 को अग्निपथ योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत अग्निवीरों को 4 साल के लिए भारतीय सेना में तैनात किया जाता है। हमारी सरकार हरियाणा में अग्निवीरों को राज्य सरकार द्वारा भर्ती किए जाने वाले… pic.twitter.com/NC3zHNQoqo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 17, 2024
अग्निवीरों को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपने निवास पर प्रेस वार्ता की। इस दौरान हरियाणा सीएम ने अग्निवीर योजना पर कहा कि हरियाणा अग्निवीरों को सरकारी सीधी भर्ती में छूट मिलेगी इसके साथ ही अग्निवीर सैनिकों को पांच लाख रुपये तक लोन बिना ब्याज के मिलेगा। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने अग्निवीर के बारे में दुष्प्रचार किया है। सरकार यातायात दुर्घटना में भी मुआवजा देगी। साथ ही अग्निवीरों की सड़क दुर्घटना में घायलों का खर्च भी सरकार उठाएगी।
राज्य सरकार के अलावा कई भर्तियों में केंद्र सरकार की ओर से अग्निवीरों को पहले ही आरक्षण दिया जा चुका है जिसमें सीआईएसएफ, बीएसएफ, सीआरपीएफ जैसे मुख्य भर्तियां हैं। इन सभी भर्तियों में अग्निवीरों को आयु सीमा से लेकर फिजिकल तक में अतिरिक्त छूट दी जाएगी। इन सबके साथ ही अग्निवीर सेवा के 4 साल बाद 25 प्रतिशत अभ्यर्थियों को मुख्य सेना में शामिल किये जाने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है।