Reservation for Agniveers : अग्निवीरों के लिए खुशखबरी..! सरकार ने किया 10 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐलान, साथ ही नई भर्तियों में मिलेगी ये बड़ी छूट

10 percent reservation for Agniveers : सरकार ने अग्निवीरों को भर्ती के तहत 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया है।

  •  
  • Publish Date - July 17, 2024 / 06:05 PM IST,
    Updated On - July 17, 2024 / 06:05 PM IST

चंडीगढ़। Reservation for Agniveers : हरियाणा में विधानसभा चुनाव का समय जैसे -जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे ही हरियाणा की सरकार जनता के लिए तोहफो का पिटारा खोलती जा रही है। इस बीच, हरियाणा राज्य सरकार की ओर से अग्निवीरों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा कीसरकार ने अग्निवीरों को भर्ती के तहत 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया है।
गई है। हरियाणा सरकार ने पूर्व अग्निवीरों को राज्य पुलिस भर्ती एवं माइनिंग गार्ड भर्ती के तहत 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया है।

read more : Damoh News : मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में फर्जीवाड़ा कर पैसों का हुआ बंदरबांट..! हो गई 10 साल की लड़की की शादी, खुलासा होते ही उड़ गए सभी के होश..  

Reservation for Agniveers : इसके साथ ही ग्रुप सी पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए 5 फीसदी का आरक्षण दिया गया है। अब से राज्य में इन पदों पर होने वाली सभी नयी भर्तियों में यह आरक्षण लागू रहेगा। इन भर्तियों में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में भी छूट देने का एलान किया गया है। इसके तहत अग्निवीरों को 3 वर्ष अतिरिक्त वर्षों की छूट प्रदान की जाएगी।

अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा है कि अग्निवीरों को ग्रुप बी और सी में सरकारी पदों के लिए निर्धारित अधिकतम उम्र में 3 साल का छूट दिया जाएगा। अग्निवीरों के पहले बैच के मामले में यह आयु संबंधी छूट 5 साल की होगी। सरकार अग्निवीरों को सिविल पदों पर सीधी भर्ती के लिए ग्रुप सी में 5 फीसदी आरक्षण और ग्रुप बी में 1 फीसदी आरक्षण देगी। उन्होंने कहा कि यदि अग्नि वीरों को किसी भी औद्योगिक इकाई की ओर से 30,000 रुपये प्रति माह से अधिक वेतन दिया जाता है, तो हमारी सरकार देगी। उस औद्योगिक इकाई को प्रति वर्ष 60,000 रुपये की सब्सिडी सरकार देगी।

दुर्घटना होने पर राज्य सरकार उठाएगी खर्च- सीएम सैनी

अग्निवीरों को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपने निवास पर प्रेस वार्ता की। इस दौरान हरियाणा सीएम ने अग्निवीर योजना पर कहा कि हरियाणा अग्निवीरों को सरकारी सीधी भर्ती में छूट मिलेगी इसके साथ ही अग्निवीर सैनिकों को पांच लाख रुपये तक लोन बिना ब्याज के मिलेगा। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने अग्निवीर के बारे में दुष्प्रचार किया है। सरकार यातायात दुर्घटना में भी मुआवजा देगी। साथ ही अग्निवीरों की सड़क दुर्घटना में घायलों का खर्च भी सरकार उठाएगी।

इन भर्तियों में केंद्र सरकार पहले ही दे चुकी है छूट

राज्य सरकार के अलावा कई भर्तियों में केंद्र सरकार की ओर से अग्निवीरों को पहले ही आरक्षण दिया जा चुका है जिसमें सीआईएसएफ, बीएसएफ, सीआरपीएफ जैसे मुख्य भर्तियां हैं। इन सभी भर्तियों में अग्निवीरों को आयु सीमा से लेकर फिजिकल तक में अतिरिक्त छूट दी जाएगी। इन सबके साथ ही अग्निवीर सेवा के 4 साल बाद 25 प्रतिशत अभ्यर्थियों को मुख्य सेना में शामिल किये जाने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो