Good news, children's vaccine may come next month, vaccination will

अच्छी खबर, अगले माह आ सकता है बच्चों का टीका, वैक्सीनेशन से कम होगा जोखिम

Good news, children's vaccine may come next month, vaccination will reduce the risk अच्छी खबर, अगले माह आ सकता है बच्चों का टीका, वैक्सीनेशन से कम होगा जोखिम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 PM IST
,
Published Date: August 19, 2021 11:04 am IST

children’s vaccine नई दिल्ली। बच्चों की कोरोना वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर है। सबकुछ ठीक रहा तो देश में अगले महीने से बच्चों के लिए भी कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी।

पढ़ें- काबुल कब्जे के बाद तालिबान ने भारत के साथ आयात-निर्यात पर लगाई रोक, ड्राई फ्रूट्स के साथ महंगी हो जाएंगी ये चीजें

बच्चों के लिए वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद स्कूल खुलने में भी जोखिम बहुत कम हो जाएगा।

पढ़ें- संयुक्त अरब अमीरात में हैं अशरफ गनी, वीडियो जारी कर कहा- नहीं जाता तो होता कत्लेआम

children’s vaccine come  नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) की डायरेक्टर प्रिया अब्राहम ने कहा है कि बच्चों के लिए कोविड-19 टीका सितंबर से उपलब्ध हो सकता है और दो साल से 18 साल तक के बच्चों को टीके की खुराक दिए जाने का ‘ट्रायल’ जारी है।

पढ़ें- अगले महीने से दी जाएगी कोरोना की बूस्टर डोज, यहां के लिए आदेश

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के ओटीटी मंच ‘इंडिया साइंस’ को दिए इंटरव्यू में अब्राहम ने कहा कि दो साल से 18 साल की उम्र के बच्चों के लिए दूसरे और तीसरे चरण का ‘क्लिनिकल ट्रायल’ चल रहा है।

पढ़ें- यूनिफार्म नहीं तो पिस्टल भी नहीं.. बिना वर्दी के रखा पिस्टल तो थाना प्रभारी होंगे सस्पेंड

उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि जल्दी ही नतीजे उपलब्ध होंगे और उन्हें नियामक संस्थाओं को सौंपा जाएगा। सितंबर या उसके ठीक बाद हमारे पास बच्चों के लिए कोवैक्सिन टीका उपलब्ध हो सकता है।’

 

 
Flowers