चंडीगढ़: विदेशों से भारत के भीतर अवैध तरीके से जेवरात लाने के तरीके से कस्टम विभाग परेशान है। ऐसे मामलों में ज्यादातर विदेशी मूल के लोग शामिल है जो सोने या हीरे, जवाहरात की तस्करी में लिप्त पाए जाते है। हालांकि ज्यादा हैरानी इनके तरीके को लेकर है। ताजा मामले में फिर एक बार फिर से चंडीगढ़ के कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है।
अफसरों ने इस बारें में बताया कि आयताकार क्रेडिट कार्ड से बने एक सोने के बिस्किट और 5 सोने की शीट्स बरामद की हैं, जिनका कुल वजन 520 ग्राम है। कुल 1270 ग्राम सोना बरामद हुआ, जिसका मूल्य लगभग 67.71 लाख रुपये है सीमा शुल्क विभाग ने बताया कि आगे की जांच जारी है।
#WATCH चंडीगढ़ कस्टम ने आयताकार क्रेडिट कार्ड से बने एक सोने के बिस्किट और 5 सोने की शीट्स बरामद की हैं, जिनका कुल वजन 520 ग्राम है। कुल 1270 ग्राम सोना बरामद हुआ, जिसका मूल्य लगभग 67.71 लाख रुपये है। आगे की जांच जारी है: सीमा शुल्क विभाग
(सोर्स: कस्टम) pic.twitter.com/kqsVmd2eez
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2023