अंबाला, 11 सितंबर (भाषा) रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की एक टीम ने बुधवार को अमृतसर-हावड़ा मेल एक्सप्रेस ट्रेन के चार यात्रियों से 4.50 करोड़ रुपये मूल्य के 8.88 किलोग्राम सोने के आभूषण जब्त किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि आरपीएफ टीम को ये आभूषण उन यात्रियों के सामान से मिले, जिन्होंने शुरू में अपने बैग की जांच पर आपत्ति जताई थी।
राजकीय रेलवे पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया है।
भाषा रवि कांत रवि कांत सिम्मी
सिम्मी