मुंबई: भारत ने अपना सोना बैंक और इंग्लैण्ड से वापिस मांगने का फैसला किया हैं। इस फैसले के तहत भारत जल्द ही 1 लाख किलोग्राम सोना इंग्लैण्ड से वापस मंगा रही हैं। यह वही सोना हैं जो भारत ने बैंक और इंग्लैण्ड में सुरक्षित रखा था लेकिन विदेशो में बढ़ते गोल्ड स्टॉक के मद्देनजर स्टॉक गोल्ड का एक बड़ा हिस्सा वापस भारत मंगाया जा रहा हैं।
साल 1991 के बाद यह पहला मौका है जब सेंट्रल बैंक ने अपने स्थानीय भंडार में इतना सोना जमा किया है। आने वाले महीनों में 100 टन सोना देश में आ सकता है। सूत्रों के मुताबिक देश के भीतर सोना जमा करने के लॉजिस्टिक कारण हैं। साथ ही केंद्रीय बैंक अपने स्टोरेज को डाइवर्सिफाई कर रहा है।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक मार्च के अंत में RBI के पास 822.1 टन सोना था। इसमें से 413.8 टन सोना आरबीआई ने विदेशों में रखा है। पिछले फाइनेंशियल ईयर में आरबीआई ने अपने भंडार में 27.5 टन सोना जोड़ा था।