नोएडा, तीन जनवरी (भाषा)। थाना बिसरख क्षेत्र से अज्ञात बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन लूट ली। पीड़िता ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।
ऋतुराज ने बीती रात थाना बिसरख में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी मां हिना देवी (65) गैलेक्सी डायमंड प्लाजा मॉल में घूमने गई थी। वह माल से बाहर निकलकर कार में बैठने जा रही थी, तभी अज्ञात बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली।
शिकायतकर्ता के अनुसार उनकी मां ने शोर मचाया लेकिन बदमाश मौके से भाग गए।
इस बाबत थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा सं नरेश
नरेश