गोगी गिरोह का सदस्य बाहरी उत्तरी दिल्ली से गिरफ्तार

गोगी गिरोह का सदस्य बाहरी उत्तरी दिल्ली से गिरफ्तार

गोगी गिरोह का सदस्य बाहरी उत्तरी दिल्ली से गिरफ्तार
Modified Date: January 17, 2025 / 05:44 pm IST
Published Date: January 17, 2025 5:44 pm IST

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों के प्रदर्शन करने के लिए मशहूर गोगी गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के अलीपुर का रहने वाला उज्ज्वल मान उर्फ ​​भोलू (22) पर कई आपराधिक मामलों में कथित संलिप्तता और गोगी गिरोह से उसके जुड़ाव के कारण निगरानी रखी जा रही थी।

उन्होंने बताया कि शस्त्र अधिनियम मामले में पहले से वांछित मान को रोहिणी के सेक्टर-16 स्थित एक फ्लैट से गिरफ्तार किया गया।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि मान के पास एक पिस्तौल और एक कारतूस बरामद किया गया है।

पुलिस ने बताया कि उज्जवल ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि वह गोगी गिरोह के एक प्रमुख सहयोगी मोंटी मान के निर्देश पर हथियारों की तस्करी कर रहा था।

पुलिस के मुताबिक, मान को हत्या को अंजाम देने के लिए हथियार पहुंचाने का काम सौंपा गया था।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव


लेखक के बारे में