Rtd. IAS Tweet On Manipur: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध जारी है। जिसे लेकर भारत के साथ कई देशों ने इजरायल के ओर हाथ बढ़ाया है साथ ही दुख भी व्यक्त किया है। उधर रिटायर्ड आईएएस ने भारतीय मीडिया पर हमला बोला है। पूर्व आईएएस सूर्यप्रताप सिंह ने ट्वीट कर मीडिया को गोदी मीडिया बताया है।
Rtd. IAS Tweet On Manipur: अपने ट्वीटर अकाउंट एक्स पर ट्वीट कर प्रताप ने लिखा कि गोदी मीडिया को इज़राइल नज़र आ रहा है, मगर मणिपुर नहीं। मणिपुर में रोते बिलखते परिवार, सैंकड़ों मर चुके हैं, हज़ारों विस्थापित और लाखों लोग तबाह,कोई समाधान नहीं। ज़मीर गिरवी है, जी हजूरी में।
Rtd. IAS Tweet On Manipur: इतना ही नहीं इसके साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया है। इस वीडियो में मणिपुर की रहने वाली एक महिला अपने छोटे बच्चे के साथ रोती बिलखती नजर आ रही है। मणिपुर के दर्द को दिखाती ये वीडियो देख हर किसी का मन पसीज जाए। पूर्व आईएएस इस वीडियो को ट्वीट कर बताना चाहते है कि भारतीय मीडिया इजराइल पर हो रहे हमले की खबरों को तो प्राथमिकता से दिखा रहा है लेकिन मणिपुर की स्थिती को दिखाने से मीडिया बच रहा है।
ये भी पढ़ें- Jupiter Transit: इन चार राशियों के जातकों पर बरसेगी गुरू की विशेष कृपा, शुरू होने जा रहा गोल्डन टाइम
गोदी मीडिया को #इज़राइल नज़र आ रहा है, मगर #मणिपुर नहीं।
मणिपुर में रोते बिलखते परिवार, सैंकड़ों मर चुके हैं, हज़ारों विस्थापित और लाखों लोग तबाह,कोई समाधान नहीं।
ज़मीर गिरवी है, जी हजूरी में। pic.twitter.com/zX45s215YS
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) October 7, 2023
नोएडा : शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न करने के…
42 mins ago