जीओसी ने लद्दाख में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों का दौरा किया

जीओसी ने लद्दाख में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों का दौरा किया

  •  
  • Publish Date - November 27, 2024 / 10:37 PM IST,
    Updated On - November 27, 2024 / 10:37 PM IST

लेह/जम्मू, 27 नवंबर (भाषा) सेना की ‘फायर एंड फ्यूरी कोर’ के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल हितेश भल्ला ने बुधवार को लद्दाख में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के अग्रिम इलाकों का दौरा किया और सैनिकों की अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की।

जीओसी ने चुनौतीपूर्ण इलाके और प्रतिकूल मौसम की स्थिति के बावजूद पेशेवर उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए सैनिकों की सराहना की।

‘फायर एंड फ्यूरी कोर’ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कोर के जीओसी ने नियंत्रण रेखा से सटी अग्रिम चौकियों का दौरा किया और अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की।’’

इसमें कहा गया है कि लेफ्टिनेंट जनरल भल्ला ने दुर्गम इलाकों और मौसम की प्रतिकूल स्थिति का सामना करते हुए सभी रैंकों की पेशेवर क्षमता, शारीरिक सहनशक्ति और साहस की सराहना की।

भाषा शफीक रंजन

रंजन