जीओसी ने लद्दाख के अग्रिम इलाकों में सैनिकों की परिचालन तैयारियों की समीक्षा की

जीओसी ने लद्दाख के अग्रिम इलाकों में सैनिकों की परिचालन तैयारियों की समीक्षा की

  •  
  • Publish Date - September 3, 2024 / 03:27 PM IST,
    Updated On - September 3, 2024 / 03:27 PM IST

लेह/जम्मू, तीन सितंबर (भाषा) थल सेना की ‘फायर एंड फ्यूरी कोर’ के ‘जनरल-ऑफिसर-कमांडिंग (जीओसी)’ लेफ्टिनेंट जनरल हितेश भल्ला ने मंगलवार को लद्दाख में अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया तथा सैनिकों की परिचालन तैयारियों की समीक्षा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जीओसी को परिचालन तैयारियों तथा नयी पीढ़ी के उपकरणों की तैनाती के बारे में बताया गया।

‘फायर एंड फ्यूरी कोर’ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल हितेश भल्ला ने परिचालन तैयारियों की समीक्षा करने के लिए परशु ब्रिगेड का दौरा किया।’’

लेफ्टिनेंट जनरल भल्ला ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अपने कर्तव्य के निर्वहन में सभी सैन्यकर्मियों के पेशेवर अंदाज और उनकी दृढ़ इच्छा शक्ति की सराहना की।

भाषा

राजकुमार अविनाश

अविनाश