15 अप्रैल से शुरू होगी GoAir की घरेलू विमानों की बुकिंग, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए बुकिंग 1 मई से

15 अप्रैल से शुरू होगी GoAir की घरेलू विमानों की बुकिंग, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए बुकिंग 1 मई से

  •  
  • Publish Date - April 6, 2020 / 11:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए नागरिक एवं उड्डन मंत्रालय ने सभी घरेलू और अंरर्राष्ट्रीय उड़नों को रद्द कर दिया है। बता दें कि सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए पूरे देश में लॉक आउट कर दिया है। इसके साथ ही सभी विमानों को 14 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। इसी बीच गो एयर ने एक सूचना जारी करते हुए कहा है कि गो एयर अपनी सभी घरेलू विमानों के लिए 15 अप्रैल से बुकिंग शुरू कर रही है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए बुकिंग 1 मई से शुरू होगी।

Read More: कोरोना वायरस के कारण UGC NET में आवेदन की तारीख आगे बढ़ी, जानिए अंतिम तिथि

इससे पहले एयर इंडिया ने बीते दिनों जानकारी देते हुए बताया कि 30 अप्रैल तक के लिए सभी इंटरनेशनल और डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए टिकट बुकिंग बंद कर दी गई है। कंपनी का कहना है कि 14 अप्रैल के बाद के सरकार के निर्णय का हम इंतजार कर रहे हैं।

Read More: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, एक साल तक 30 प्रतिशत कटेगी सांसदों की सैलरी, कैबिनेट ने लगाई मुहर

जबकि विस्तारा के प्रवक्ता ने कहा है कि हम अभी से 15 अप्रैल से बुकिंग लेना जारी रखेंगे। मंत्रालय की ओर से कोई नई अधिसूचना आने पर हम आगे फैसला लिया जाएगा।

Read More: कोरोना वायरस के कारण UGC NET में आवेदन की तारीख आगे बढ़ी, जानिए अंतिम तिथि