गोवा: ‘सनबर्न ईडीएम’ महोत्सव में पहले दिन दिल्ली के युवक की गिरने से मौत

गोवा: 'सनबर्न ईडीएम' महोत्सव में पहले दिन दिल्ली के युवक की गिरने से मौत

  •  
  • Publish Date - December 29, 2024 / 10:03 PM IST,
    Updated On - December 29, 2024 / 10:03 PM IST

पणजी, 29 दिसंबर (भाषा) उत्तरी गोवा के धरगल गांव में रविवार को सनबर्न इलेक्ट्रॉनिक नृत्य संगीत महोत्सव में भाग लेने के दौरान दिल्ली निवासी एक व्यक्ति गिर गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

गोवा पुलिस प्रवक्ता ने मृतक की पहचान पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी निवासी करण कश्यप (26) के रूप में की है।

अधिकारी ने बताया, ‘यह घटना शनिवार रात 9:45 बजे हुई। कश्यप बेहोश हो गए और उन्हें तुरंत मापुसा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।’

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पोस्टमार्टम गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में किया जाएगा तथा कोई गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

भाषा

शुभम संतोष

संतोष