गोवा : नाबालिग छात्र की पिटाई के आरोप में दो शिक्षिकाएं गिरफ्तार

गोवा : नाबालिग छात्र की पिटाई के आरोप में दो शिक्षिकाएं गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 5, 2024 / 02:04 PM IST,
    Updated On - September 5, 2024 / 02:04 PM IST

पणजी, पांच सितंबर (भाषा) पुलिस ने उत्तरी गोवा में स्थित स्कूल में नौ वर्षीय छात्र की पिटाई करने के आरोप में बृहस्पतिवार को दो शिक्षिकाओं को गिरफ्तार किया।

एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षिकाओं ने महज इस बात पर छात्र की पिटाई कर दी थी कि उसने अपनी कॉपी का एक पन्ना फाड़ दिया था। उन्होंने बताया कि यह घटना इस सप्ताह के शुरु की है।

म्हापसा के पुलिस उपाधीक्षक संदेश चोडणकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि सुजल गावडे और कनिष्का गाडेकर को छात्र के अभिभावक की ओर से कोलवाल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘वागली-कैमुरलिम स्थित श्री सरस्वती विद्या मंदिर प्राथमिक विद्यालय के चौथी कक्षा के छात्र को शिक्षिकाओं ने कथित तौर पर पीटा था जिससे उसकी जांघों, पैरों और पीठ पर चोटें आईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।’’

शिकायत के अनुसार, शिक्षिकाओं ने महज इसलिए छात्र की पिटाई कर दी क्योंकि उसने अपनी कॉपी का एक पन्ना फाड़ दिया था।

चोडणकर ने कहा कि शिक्षिकाओं पर किशोर न्याय अधिनियम की भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) धारा 82 और गोवा बाल अधिनियम की धारा 8 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा