गोवा में आईआईटी परिसर के नए स्थल के चयन के लिए चार सदस्यीय समिति गठित करेंगे: सावंत

गोवा में आईआईटी परिसर के नए स्थल के चयन के लिए चार सदस्यीय समिति गठित करेंगे: सावंत

  •  
  • Publish Date - January 18, 2021 / 08:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

पणजी, 18 जनवरी (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य में प्रस्तावित आईआईटी परिसर के नए स्थान के चयन के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन करेगी।

पहले जिस स्थल का चयन किया गया था उसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया था। जिसके बाद पिछले हफ्ते गोवा सरकार ने घोषणा की थी कि आईआईटी परिसर अब उत्तर गोवा जिले के सत्तारी तालुका के शेल-मेलौलिम गांव में नहीं बल्कि किसी अन्य हिस्से में बनाया जाएगा।

सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत में सावंत ने कहा कि गोवा सरकार राज्य में आईआईटी परिसर स्थापित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है हालांकि परियोजना के लिए स्थल का चयन अभी नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम चार सदस्यीय एक समिति का गठन करेंगे जो प्रस्तावित आईआईटी परिसर निर्माण के लिए विभिन्न स्थलों पर विचार-विमर्श करेगी। हम देखेंगे कि परियोजना के लिए भूखंड के क्या विकल्प उपलब्ध हैं।’’

भाषा

मानसी शाहिद प्रशांत

प्रशांत