पणजी, 13 दिसंबर (भाषा) गोवा में जमीन हड़पने के मामलों में आरोपी एक व्यक्ति कांस्टेबल की मदद से पुलिस हिरासत से बृहस्पतिवार देर रात भाग गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) राहुल गुप्ता ने कहा कि लगभग साढ़े चार साल तक फरार रहने वाले सिद्दीकी सुलेमान खान को गिरफ्तार किया गया था और वह देर रात करीब ढाई बजे अपराध शाखा की हिरासत से भाग गया।
उन्होंने कहा कि अपराध शाखा की विशेष जांच टीम ने जमीन हड़पने के तीन मामलों में 12 नवंबर को खान को गिरफ्तार किया था।
गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि वह भगोड़ा अपराधी थी और पिछले 30 दिन से अपराध शाखा की हिरासत में था।
एसपी ने बताया कि भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के कांस्टेबल अमित नाइक ने खान को हवालात से निकाला और दोनों मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में ओल्ड गोवा पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है और आरोपियों को पड़ोसी क्षेत्रों में प्रवेश करने से रोकने के लिए सभी राज्य की सीमाएं सील कर दी गई हैं।
गुप्ता ने कहा, “दोनों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। गोवा पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने के लिए पड़ोसी राज्यों की पुलिस के साथ समन्वय कर रही है।”
उन्होंने कहा कि आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी और विस्तृत जांच की जाएगी।
भाषा
जोहेब माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
धनखड़ को पद से हटाने के मुद्दे पर राज्यसभा में…
13 mins ago