गोवा नौकरी के लिए नकदी घोटाला: आप ने न्यायिक जांच की मांग की

गोवा नौकरी के लिए नकदी घोटाला: आप ने न्यायिक जांच की मांग की

  •  
  • Publish Date - December 11, 2024 / 04:36 PM IST,
    Updated On - December 11, 2024 / 04:36 PM IST

पणजी, 11 दिसंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी ने बुधवार को गोवा में नौकरी के लिए नकदी घोटाले की न्यायिक जांच की मांग उठाई और दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच से कोई नतीजा नहीं निकलने वाला है।

हालांकि, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गोवा इकाई के प्रवक्ता गिरिराज पाई वर्नेकर ने कहा कि विपक्ष ने खुद ही ईडी जांच की मांग की थी, जो अब की जा रही है और इसमें छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।

उन्होंने कहा कि आप नेता ‘राजनीतिक कारणों’ से घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और उनके परिवार को निशाना बना रहे हैं, जबकि मामले में पहली प्राथमिकी मुख्यमंत्री के कहने पर ही दर्ज की गई थी।

सरकारी नौकरी दिलाने के बहाने कई लोगों को ठगे जाने संबंधी मामले में गोवा पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है।

गोवा में इस तरह की कई शिकायतें दर्ज की गईं थीं, जिसमें सरकारी नौकरी के कई इच्छुक उम्मीदवारों ने आरोप लगाया कि उन्हें रोजगार दिलाने के नाम पर कुछ लोगों को लाखों रुपये देने के लिए मजबूर किया गया।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा था कि घोटाले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और पुलिस ने इस मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यहां पत्रकारों से बातचीत में गोवा आप इकाई के अध्यक्ष अमित पालेकर ने कहा कि मीडिया में आई खबरों में ईडी द्वारा घोटाले की जांच शुरू कर दिए जाने का दावा किया जा रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मुझे लगता है कि ईडी की जांच से कोई नतीजा नहीं निकलेगा क्योंकि यह भाजपा की ही एक एजेंसी है।’’

पालेकर ने आरोप लगाया कि इस घोटाले में भाजपा के कुछ पदाधिकारी शामिल हैं और इसलिए आप ने इसकी न्यायिक जांच की मांग की है।

आप से सांसद संजय सिंह ने भी हाल ही में इस घोटाले को लेकर राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा था।

आप द्वारा सावंत और उनकी पत्नी के इस घोटाले में शामिल होने के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए वर्नेकर ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी और अन्य विपक्षी दलों को चुनौती दी कि वे ‘मुख्यमंत्री या उनके परिवार को नौकरी के लिए नकदी घोटाले से जोड़ने वाला एक भी दस्तावेज अगर है तो उसे लेकर आएं।’

वर्नेकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, यह हास्यास्पद है कि आप दूसरों की आलोचना कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘संजय सिंह ने कई महीने जेल में बिताए हैं और मुझे उम्मीद थी कि अब वह थोड़ा अधिक जिम्मेदार होंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।’’

भाषा यासिर नरेश

नरेश