एमआईए की मदद के लिए डाबोलिम हवाई अड्डे को बंद करने की कोशिश कर रही गोवा सरकार: कांग्रेस सांसद

एमआईए की मदद के लिए डाबोलिम हवाई अड्डे को बंद करने की कोशिश कर रही गोवा सरकार: कांग्रेस सांसद

  •  
  • Publish Date - June 21, 2024 / 06:34 PM IST,
    Updated On - June 21, 2024 / 06:34 PM IST

पणजी, 21 जून (भाषा) कांग्रेस सांसद विरियाटो फर्नांडीस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि गोवा सरकार डाबोलिम हवाई अड्डे को बंद करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को लोकसभा में उठाएंगे।

कतर एयरवेज द्वारा अपना परिचालन दक्षिण गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे से उत्तर गोवा के मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एमआईए) पर स्थानांतरित करने के एक दिन बाद उन्होंने यह आरोप लगाया।

उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि गोवा की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार डाबोलिम को बंद करके निजी तौर पर संचालित मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की मदद की कोशिश कर रही है।

फर्नांडीस ने आरोप लगाया, ‘विमानन कंपनियों पर लगातार दबाव है कि वे अपना परिचालन जीएमआर समूह द्वारा प्रबंधित निजी हवाईअड्डे पर स्थानांतरित करें। गोवा के मंत्रियों के पिछले बयानों से पता चलता है कि एयरलाइंस कंपनियों पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा प्रबंधित डाबोलिम हवाईअड्डे से हटने का दबाव है।’

दक्षिण गोवा से सांसद ने दावा किया कि डाबोलिम हवाई अड्डे के बंद होने से गोवा की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा और इससे बेरोजगारी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि ‘ग्राउंड स्टाफ’ और अन्य लोगों के रोजगार छिन जाएंगे और होटल जैसे संबद्ध क्षेत्रों पर भी इस हवाई अड्डे के बंद होने का व्यापक प्रभाव पड़ेगा।

खबरों के अनुसार, बृहस्पतिवार को कतर एयरवेज ने डाबोलिम हवाई अड्डे (जीओआई) पर अपना परिचालन बंद कर दिया और अब वह अपने विमानों का परिचालन उत्तरी गोवा के मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (जीओएक्स) से करेगा।

भाषा

स्वाती अविनाश

अविनाश