केटीसीएल की डीजल से चलने वाली डीजल बसों को इलेक्ट्रिक बसों से बदलेगी गोवा सरकार

केटीसीएल की डीजल से चलने वाली डीजल बसों को इलेक्ट्रिक बसों से बदलेगी गोवा सरकार

  •  
  • Publish Date - October 12, 2024 / 03:58 PM IST,
    Updated On - October 12, 2024 / 03:58 PM IST

पणजी, 12 अक्टूबर (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार जल्द ही कदंब परिवहन निगम लिमिटेड (केटीसीएल) की डीजल से चलने वाली बसों को इलेक्ट्रिक बसों से बदलेगी।

सावंत निगम की वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस निगम की स्थापना 1980 में राज्य के ग्रामीण भागों में सार्वजनिक परिवहन की आवश्यकता को पूरा करने के लिए की गई थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में हरित परिवहन को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही डीजल से चलने वाली बसों को इलेक्ट्रिक बसों से बदला जाएगा। उन्होंने कहा कि केटीसीएल प्रबंधन और कर्मचारियों का मुख्य ध्यान निगम को लाभ पहुंचाने पर होना चाहिए।

भाषा

जोहेब अविनाश

अविनाश