गोवा के मुख्यमंत्री ने बाबरी मामले में फैसले का स्वागत किया, कहा- ‘सत्य की हमेशा जीत होती है’

गोवा के मुख्यमंत्री ने बाबरी मामले में फैसले का स्वागत किया, कहा- 'सत्य की हमेशा जीत होती है'

  •  
  • Publish Date - September 30, 2020 / 10:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

पणजी, 30 सितंबर (भाषा) बाबरी विध्वंस मामले में लखनऊ स्थित सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा सभी आरोपियों को बरी किये जाने के बाद बुधवार को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि ‘सत्य की हमेशा जीत होती है ।’

बाबरी विध्वंस के 28 साल पुराने मामले में सीबीआई के न्यायाधीश एस के यादव ने भाजपा नेताओं – लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी – समेत सभी 32 आरोपियों को यह कहते हुये बरी कर दिया कि उनके खिलाफ कोई निर्णायक प्रमाण नहीं है ।

फैसले के बाद सावंत ने ट्वीट किया, ‘बाबरी विध्वंस मामले के सभी आरोपी बरी हो गये । सत्य की हमेशा जीत होती है ।’

यह मामला उत्तर प्रदेश के अयोध्या में छह दिसंबर 1992 को विवादित ढांचा गिराये जाने से संबंधित है

भाषा रंजन रंजन पवनेश

पवनेश