गोमांस की कमी को पूरा करने के लिए अन्य राज्यों से खरीदे जा सकते हैं जीवित पशु, भाजपा शासित राज्य के मुख्यमंत्री ने कही ये बात

गोमांस की कमी को पूरा करने के लिए अन्य राज्यों से खरीदे जा सकते हैं जीवित पशु, भाजपा शासित राज्य के मुख्यमंत्री ने कही ये बात

  •  
  • Publish Date - December 22, 2020 / 10:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को कहा कि तटीय राज्य में गोमांस की कमी पूरी करने के लिए अन्य राज्यों से जीवित पशुओं की खरीद की जा सकती है। पड़ोसी राज्य कर्नाटक से आपूर्ति कम होने के कारण गोवा में गोमांस की कमी देखी जा रही है।

Read More: मुंबई के क्लब में जश्न मना रहे थे क्रिकेटर सुरेश रैना, सिंगर गुरु रंधावा सहित कई सितारे और महिलाएं, गिरफ्तारी के बाद अब मिली बेल

मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह सब पंजीकृत एजेंटों पर निर्भर करता है … यदि ये एजेंट पड़ोसी राज्य से गोमांस नहीं ले पाते, तो वे जीवित पशुओं की खरीद कर सकते हैं, जिनका यहां गोवा मीट कॉम्प्लेक्स लिमिटेड(जीएमसीएल) में वध किया जा सकता है।’’

Read More: पेट्रोल 4 और डीजल डेढ़ रुपए प्रति लीटर होगा सस्ता, आज रात 12 बजे से लागू होंगी नई दरें.. शिवराज कैबिनेट का फैसला

जीएमसीएल राज्य द्वारा संचालित एक बूचड़खाना है जो पणजी से 45 किलोमीटर दूर उत्तरी गोवा के उसगाओ गाँव में स्थित है। सावंत ने कहा, ‘‘जीएमसीएल में जीवित पशुओं का वध किया जाता है। यदि और पशुओं को लाया जाता है, तो जीएमसीएल में उनका वध किया जा सकता है।’’

Read More: शिवराज कैबिनेट ने पूर्व की कमलनाथ सरकार का फैसला पलटा, सिंचाई के लिए नहर समितियों में चुनाव शुरू करने का निर्णय