राहुल के राफेल डील बयान पर भड़के मनोहर पर्रिकर,कहा आप मेरी तबियत को भी राजनीतिक रंग दे रहे ?

राहुल के राफेल डील बयान पर भड़के मनोहर पर्रिकर,कहा आप मेरी तबियत को भी राजनीतिक रंग दे रहे ?

राहुल के राफेल डील बयान पर भड़के मनोहर पर्रिकर,कहा आप मेरी तबियत को भी राजनीतिक रंग दे रहे ?
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 pm IST
Published Date: January 30, 2019 11:55 am IST

गोवा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल राहुल गांधी का गोवा दौरा भी अब विवादों में आ गया है।एक तरफ जहां राहुल गाँधी खुले रूप से बयान दे रहे हैं कि मैं मनोहर
पर्रिकर जी से उनकी तबियत जानने मिला था। और इस दौरान हमारी राफेल डील को भी लेकर बातचीत हुई। जिसमें पर्रिकर ने साफ कहा कि डील बदलते समय प्रधानमंत्री ने हिंदुस्तान के रक्षा मंत्री से कुछ भी सलाह नहीं लिया। न ही उनसे इस बारे में कुछ पूछा गया।

राहुल की इस बात से बीजेपी में बवाल आना स्वाभाविक है जिसे देखते हुए गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि कल राहुल गांधी मेरे घर आए थे ,इस दौरान सिर्फ मेरे स्वास्थ को लेकर चर्चा हुई। हमने सिर्फ 5 मिनट साथ गुजारे हैं। जिस पर न ही आपने मुझसे राफेल पर कोई चर्चा की और न मैंने। आपके इस तरह से मेरे घर आने से और राफेल डील पर गलत बयान देने से मुझे ऐसा लग रहा है कि शायद आप अपने राजनीतिक फायदे के लिए मुझसे मिलने आये थे। इतना ही नहीं राज्य विधानसभा में मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज यह भी कहा कि मैं एक बार फिर वादा करता हूं कि मैं अपनी अंतिम सांस तक ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण के साथ गोवा की सेवा करूंगा। मुझमे अब भी पूरा जोश पार्टी के लिए है और वो भी पूरे होश के साथ।

ज्ञात हो कि राहुल गांधी जैसे ही मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की तबीतय का हालचाल जानने गए थे। उसे लेकर बीजेपी विधायक और डीप्टी स्पीकर माइकल लोबो राहुल गांधी से बहुत प्रभावित हुए थे उन्होंने राहुल गांधी की तारीफ में यह भी कह दिया था कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांध की सादगी और विनम्रता की प्रशंसा गोवा के लोगों और देशभर के लोगों द्वारा की जानी चाहिए। वास्तव में गोवा और देश को ऐसे ही नेताओं की ज़रूरत है।


लेखक के बारे में