राहुल के राफेल डील बयान पर भड़के मनोहर पर्रिकर,कहा आप मेरी तबियत को भी राजनीतिक रंग दे रहे ?
राहुल के राफेल डील बयान पर भड़के मनोहर पर्रिकर,कहा आप मेरी तबियत को भी राजनीतिक रंग दे रहे ?
गोवा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल राहुल गांधी का गोवा दौरा भी अब विवादों में आ गया है।एक तरफ जहां राहुल गाँधी खुले रूप से बयान दे रहे हैं कि मैं मनोहर
पर्रिकर जी से उनकी तबियत जानने मिला था। और इस दौरान हमारी राफेल डील को भी लेकर बातचीत हुई। जिसमें पर्रिकर ने साफ कहा कि डील बदलते समय प्रधानमंत्री ने हिंदुस्तान के रक्षा मंत्री से कुछ भी सलाह नहीं लिया। न ही उनसे इस बारे में कुछ पूछा गया।
#WATCH Delhi: Congress President Rahul Gandhi says “Main kal Parrikar ji se mila tha. Parrikar ji ne swayam kaha tha ki deal badalte seamay PM ne Hindustan ke Defence Minister se nahi poocha tha.” pic.twitter.com/adgAV0SKhU
— ANI (@ANI) January 30, 2019
राहुल की इस बात से बीजेपी में बवाल आना स्वाभाविक है जिसे देखते हुए गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि कल राहुल गांधी मेरे घर आए थे ,इस दौरान सिर्फ मेरे स्वास्थ को लेकर चर्चा हुई। हमने सिर्फ 5 मिनट साथ गुजारे हैं। जिस पर न ही आपने मुझसे राफेल पर कोई चर्चा की और न मैंने। आपके इस तरह से मेरे घर आने से और राफेल डील पर गलत बयान देने से मुझे ऐसा लग रहा है कि शायद आप अपने राजनीतिक फायदे के लिए मुझसे मिलने आये थे। इतना ही नहीं राज्य विधानसभा में मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज यह भी कहा कि मैं एक बार फिर वादा करता हूं कि मैं अपनी अंतिम सांस तक ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण के साथ गोवा की सेवा करूंगा। मुझमे अब भी पूरा जोश पार्टी के लिए है और वो भी पूरे होश के साथ।
Goa CM Manohar Parrikar writes to Congress President Rahul Gandhi, writes “I feel let down that you have used this visit for your petty political gains. In the 5 minutes you spent with me, neither did you mention anything about Rafale, now did we discuss anything related to it.’ pic.twitter.com/HbUX6yiDk3
— ANI (@ANI) January 30, 2019
ज्ञात हो कि राहुल गांधी जैसे ही मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की तबीतय का हालचाल जानने गए थे। उसे लेकर बीजेपी विधायक और डीप्टी स्पीकर माइकल लोबो राहुल गांधी से बहुत प्रभावित हुए थे उन्होंने राहुल गांधी की तारीफ में यह भी कह दिया था कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांध की सादगी और विनम्रता की प्रशंसा गोवा के लोगों और देशभर के लोगों द्वारा की जानी चाहिए। वास्तव में गोवा और देश को ऐसे ही नेताओं की ज़रूरत है।
Goa Chief Minister Manohar Parrikar in state assembly: Today, once again I promise that I will serve Goa with sincerity, integrity, and dedication until my last breath. There is a josh, that is too high and I’m fully in hosh. pic.twitter.com/NwaDxCQrTi
— ANI (@ANI) January 30, 2019

Facebook



