गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात

  •  
  • Publish Date - March 18, 2025 / 02:53 PM IST,
    Updated On - March 18, 2025 / 02:53 PM IST

पणजी, 18 मार्च (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर राज्य से संबंधित विभिन्न मामलों पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक बयान में बताया कि बैठक के दौरान सावंत ने शाह को नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन की दिशा में गोवा में हुई प्रगति, खनन क्षेत्र में विकास समेत प्रमुख मुद्दों के बारे में जानकारी दी तथा इस तटीय राज्य में प्रशासनिक और विकासात्मक पहलों को आगे बढ़ाने पर उनका मार्गदर्शन मांगा।

सीएमओ के मुताबिक, इस नयी दिल्ली यात्रा के दौरान उनका कई राष्ट्रीय नेताओं से मिलने का कार्यक्रम है।

भाषा

राजकुमार नेत्रपाल

नेत्रपाल