केरल में लैंगिक समानता पर वैश्विक बैठक शुरू

केरल में लैंगिक समानता पर वैश्विक बैठक शुरू

केरल में लैंगिक समानता पर वैश्विक बैठक शुरू
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: February 11, 2021 1:53 pm IST

कोझिकोड, 11 फरवरी(भाषा) केरल में बृहस्पतिवार को लैंगिक समानता पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन शुरू हुआ, जिसमें सामाजिक अवसरों से वंचित वर्गों के उत्थान के लिए सामाजिक उद्यमिता को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने की जरूरत पर जोर दिया गया।

सम्मेलन के दूसरे संस्करण का उद्घाटन करते हुए केरल के सामाजिक न्याय और महिला और बाल विकास मंत्री केके शैलजा ने कहा कि राज्य में स्थापित दक्षिण एशिया का प्रथम ‘जेंडर पार्क’ महिलाओं और ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के उद्यमों को कुल समर्थन प्रदान करेगा, जो संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) का एक प्रमुख घटक है।

केरल सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जेंडर पार्क में संयुक्त राष्ट्र संघ के सहयोग से तीन दिवसीय उच्च उस्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

 ⁠

शैलजा ने कहा,‘‘महिलाओं और ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को ऊपर आने और समान दर्जा पाने में मदद करने के लिए सामाजिक उद्यमिता को बढ़ावा देना महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि वे अक्सर लैंगिक भेदभाव के शिकार होते हैं और अवसरों से वंचित रहते हैं।

राज्य सरकार शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता सहित सभी क्षेत्रों में उन्हें समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है ।

जेंडर पार्क के सीईओ डॉ पीटीएम सुनिश ने कहा कि लैंगिक समानता को शिक्षण संस्थानों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए ताकि उसके बारे में अधिक जागरूकता पैदा की जा सके।

भाषा

शुभांशि उमा

उमा


लेखक के बारे में