Girls ki Daru Party ka Video: Busted Rave college Student Rave Party

Girls ki Daru Party ka Video: देर रात फ्लैट से होने लगी दारू की बोतलों की बरसात, दरवाजा खुला तो नशे में धुत मिले 25 से अधिक युवक-युवती, सामने आया वीडियो

Girls ki Daru Party ka Video: देर रात फ्लैट से होने लगी दारू की बोतलों की बरसात, दरवाजा खुला तो नशे में धुत मिले 25 से अधिक युवक-युवती

Edited By :  
Modified Date: August 10, 2024 / 10:36 AM IST
,
Published Date: August 10, 2024 10:36 am IST

नोएडा: Girls ki Daru Party ka Video आधुनिकता के इस दौर में युवा तेजी से पाश्चात्य सभ्यता को अपनाते जा रहे हैं। पहनावा ही नहीं आज कल युवाओं के लाइफस्टाइल में भी पश्चि​मी सभ्यता की झलक देखने को मिलती है। इतना ही नहीं आधुनिकता को अपना रहे युवा लड़के-लड़कियों के लिए वर्तमान समय में शराब और सिगरेट पीना तो जैसे फैशन बन गया है और देर रात नशे की लत को पूरा करने के लिए विशेष पार्टी का आयोजन किया जाता है। युवाओं की ऐसी ही एक पार्टी में बीती रात पुलिस ने दबिश देकर 25 लड़के- लड़कियों को नशे में धुत हालत में पकड़ा है।

Read More: Gwalior Startup Hub: ग्वालियर संभाग को मिली बड़ी सौगात, युवाओं को रोजगार के मिलेंगे नए अवसर, जल्द खुलेंगे सेंटर ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप

Girls ki Daru Party ka Video मिली जानकारी के अनुसार मामला थाना सेक्टर-126 क्षेत्र के सेक्टर-94 का है, जहां सुपरनोवा बिल्डिंग के एक फ्लैट से देर रात शराब की बोतलें गिरने लगी थी। देर रात शराब की बोतलें गिरने को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने जब फ्लैट का दरवाजा खुलवाया तो भीतर का नजारा देखकर उनके भी होश उड़ गए। करीब 25 युवक-युवती नशे में धुत रेव पार्टी कर रहे थे। नशे में धुत युवक-युवतियों का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More: Elephant Attack: छत्तीसगढ़ में आधी रात हाथी का तांडव, एक ही परिवार के 3 लोगों को उतारा मौत के घाट, पड़ोसी आया बचाने तो उसे भी कुचला

स्थानीय लोगों ने बताया गया कि यहां आए दिन कॉलेज में पढ़ने वाले युव​क-युवती शराब पार्टी करते हैं। कई बार ऐसा नजारा देखने को मिला है। वहीं, पुलिस ने जब एक छात्र से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो नोएडा के एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में पढ़ता है। जबकि कुछ छात्रों ने मणिपुर कॉलेज जयपुर से आने की बात कही। हैरानी की बात तो ये है कि यहां पकड़ाए सभी लोग 19 से 21 साल की उम्र के हैं।

Read More: Donald Trump Plane Emergency Landing: कुछ पल के लिए अटक गई थी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सांसें, जब हवा में ही विमान में आई तकनीकी खराबी, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers