नोएडा: Girls ki Daru Party ka Video आधुनिकता के इस दौर में युवा तेजी से पाश्चात्य सभ्यता को अपनाते जा रहे हैं। पहनावा ही नहीं आज कल युवाओं के लाइफस्टाइल में भी पश्चिमी सभ्यता की झलक देखने को मिलती है। इतना ही नहीं आधुनिकता को अपना रहे युवा लड़के-लड़कियों के लिए वर्तमान समय में शराब और सिगरेट पीना तो जैसे फैशन बन गया है और देर रात नशे की लत को पूरा करने के लिए विशेष पार्टी का आयोजन किया जाता है। युवाओं की ऐसी ही एक पार्टी में बीती रात पुलिस ने दबिश देकर 25 लड़के- लड़कियों को नशे में धुत हालत में पकड़ा है।
Girls ki Daru Party ka Video मिली जानकारी के अनुसार मामला थाना सेक्टर-126 क्षेत्र के सेक्टर-94 का है, जहां सुपरनोवा बिल्डिंग के एक फ्लैट से देर रात शराब की बोतलें गिरने लगी थी। देर रात शराब की बोतलें गिरने को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने जब फ्लैट का दरवाजा खुलवाया तो भीतर का नजारा देखकर उनके भी होश उड़ गए। करीब 25 युवक-युवती नशे में धुत रेव पार्टी कर रहे थे। नशे में धुत युवक-युवतियों का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया गया कि यहां आए दिन कॉलेज में पढ़ने वाले युवक-युवती शराब पार्टी करते हैं। कई बार ऐसा नजारा देखने को मिला है। वहीं, पुलिस ने जब एक छात्र से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो नोएडा के एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में पढ़ता है। जबकि कुछ छात्रों ने मणिपुर कॉलेज जयपुर से आने की बात कही। हैरानी की बात तो ये है कि यहां पकड़ाए सभी लोग 19 से 21 साल की उम्र के हैं।
▶नोएडा सुपरनोवा बिल्डिंग में रेव पार्टी
▶रेजिडेंट्स का आरोप लड़के लड़कियां कर रहे ड्रग और शराब पार्टी
▶दर्जनों की संख्या में अलग अलग नामी कॉलेज के बच्चे कर रहे थे पार्टी
▶मौके से नशे का सामान बरामद हुआ।
▶सेक्टर 94 सुपरनोवा वेस्ट के एक फ्लैट में हुआ ड्रग और शराब पार्टी का… pic.twitter.com/sC049gmcuv— IBC24 News (@IBC24News) August 10, 2024
AAP MLA Died Due to Bullet Injury : आप आदमी…
1 hour ago