कहर बनकर टूट पड़ी बहादुर बेटियां, छेड़छाड़ करने वाले मनचलों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

कहर बनकर टूट पड़ी बहादुर बेटियां, छेड़छाड़ करने वाले मनचलों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

  •  
  • Publish Date - June 6, 2021 / 05:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

अलवर: देश में कड़े कानून होने के बावजूद महिलाओं और लड़कियों से छेड़छाड़ के मामलों में कमी नहीं आ रही है। रोजाना देशभर से हजारों ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के अलवर इलाके से सामने आया है, जहां छेड़छाड़ कर रहे लड़कों पर बहादूर बेटियां कहर बनकर टूटी और उन्हें दौड़ा दौड़ाकर पीटा है। युवतियों की बहादुरी देख मनचले वहां से भाग खड़े हुए।

Read More: कैसी होती है तितलियों की दुनिया, CM भूपेश बघेल ने ‘बटरफ्लाई ट्रेजर ऑफ छत्तीसगढ़’ पुस्तक का किया विमोचन

मिली जानकारी के अनुसार मामला हरसौर थाना क्षेत्र का है, जहां युवतियों ने मनचलों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। युवतियों का आरोप है कि वे शनिवार को खेत में काम कर रहीं थी। इसी दौरान कुछ मनचले लड़के वहां आ पहुंचे और उनसे छेड़छाड़ करने लगे। युवतियों ने इसका विरोध किया तो एक युवक गाली-गलौच करने के साथ उनके साथ धक्का-मुक्की करने लगा।

Read More: पर्यावरण संरक्षण के साथ प्राकृतिक सौंदर्य को बढ़ाने का जरिया बनेगा ‘जैव विविधता उद्यान’, CM भूपेश बघेल ने किया वर्चुअल भूमिपूजन

बताया गया कि मनचलों का ये रोजाना का काम हो गया ​था। परेशान होकर युवतियों आखिर पत्थर उठाकर युवक पर हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस ने युवतियों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Read More: छत्तीसगढ़ में प्रति एकड़ वृक्षारोपण करने पर मिलेंगे 10 हजार, सीएम भूपेश बघेल ने किया ‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना‘ का शुभारंभ